पंजाब का खुफिया तंत्र हर मोर्चे पर फेल

मुकेरियां मोगा डीसी दफ्तर पर अज्ञात लोगों की ओर से खालिस्तान का झंडा लगाया जाना इस बात का सुबूत है कि पंजाब का सारा खुफिया विभाग व सरकारी तंत्र इंटेलिजेंस बिलकुल फेल है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 10:20 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:09 AM (IST)
पंजाब का खुफिया तंत्र हर मोर्चे पर फेल
पंजाब का खुफिया तंत्र हर मोर्चे पर फेल

संवाद सहयोगी, मुकेरियां: मोगा डीसी दफ्तर पर अज्ञात लोगों की ओर से खालिस्तान का झंडा लगाया जाना इस बात का सुबूत है कि पंजाब का सारा खुफिया विभाग व सरकारी तंत्र इंटेलिजेंस बिलकुल फेल है। शिव सेना हिदोस्तान पंजाब प्रदेश के महासचिव रामपाल शर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि देश का तिरंगा झंडा उतारकर खालिस्तानी झंडा लगाना इस बात का सुबूत है कि खुफिया विभाग अपने देश की आन बान और शान तिरंगे की हिफाजत नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि यह देश के खुफिया विभाग और पंजाब पुलिस के साथ-साथ पंजाब सरकार को भी चुनौती है कि आज जहां पूरे भारतवर्ष के साथ-साथ पंजाब में भी स्वतंत्रता दिवस मनाकर देश का राष्ट्रीय ध्वज लहराना था, वहां पर एक दिन पहले ऐसी कायरतापूर्ण घटना हुई । चाहे पुलिस ने आनन-फानन में आकर उस झंडे को उतारकर सम्मान के साथ दोबारा राष्ट्रीय ध्वज वहां पर लहरा दिया, लेकिन इस सारी कार्रवाई से पंजाब के लोग सकते में आ गए हैं । उन्होंने कहा कि आजादी दिवस से एक दिन पहले इस तरह की हरकत होना सीधी तरह पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस के साथ-साथ खुफिया विभाग को चुनौती है। रामपाल शर्मा ने कहा कि भारत सरकार की ओर से ब्लैक लिस्ट किए गए खालिस्तानी आतंकी जो कि वह विदेशी धरती में बैठकर एक ऑडियो चालू कर कर 15 अगस्त को पंजाब के लोगों को अपने घर में खालिस्तानी झंडा लहराने के लिए 25000 अमेरिकन डॉलर का लालच दे रहा है, तब भी पंजाब सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। पंजाब सरकार इस वक्त कोरोना की आड़ में लोगों से न मिलने का बहाना बना एसी कमरों में बैठकर पंजाब के हिदू नेताओं की सुरक्षा वापस कर रहे हैं और दूसरी तरफ खालिस्तानी आंतकवादी सरेआम डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर के बाहर खालिस्तानी झंडा लहरा कर जाते हैं। इससे साबित होता है कि पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस को केवल और केवल अपने स्वार्थ की पड़ी है। रामपाल शर्मा ने केंद्र सरकार से भी मांग की कि जल्द वह पंजाब की अमन शांति को बरकरार रखने के लिए हस्तक्षेप करें । इस मौके उनके साथ जिला देहाती अध्यक्ष हरजिदर ठाकुर, जिला प्रचारक शास्त्री किशनचंद, शहरी अध्यक्ष अमित शर्मा, सौरव शहरी चेयरमैन मुकेरियां, जिला सचिव मंगतराम और राहुल शर्मा ब्लॉक प्रधान मुकेरियां भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी