शौर्य ने राष्ट्रीय साइकिलिग प्रतियोगिता में जीता पदक

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की महाराष्ट्र में आयोजित हुई 65वीं राष्ट्रीय साइकिलिग प्रतियोगिता में होशियारपुर के होनहार खिलाड़ी शौर्य ठाकुर ने सिल्वर मेडल जीता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 01:06 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 01:06 AM (IST)
शौर्य ने राष्ट्रीय साइकिलिग प्रतियोगिता में जीता पदक
शौर्य ने राष्ट्रीय साइकिलिग प्रतियोगिता में जीता पदक

जेएनएन, होशियारपुर : स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की महाराष्ट्र में आयोजित हुई 65वीं राष्ट्रीय साइकिलिग प्रतियोगिता में होशियारपुर के होनहार खिलाड़ी शौर्य ठाकुर ने सिल्वर मेडल जीता है। शौर्य ने महाराष्ट्र में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया और राष्ट्रीय स्तर पर अपने शहर व जिले का नाम चमकाया।

जिला स्कूल शिक्षा सुधार कमेटी के इंचार्ज शैलेंद्र ठाकुर के होनहार पुत्र शौर्य ठाकुर ने इससे पहले भी अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जिले का नाम रोशन किया है। शौर्य की इस उपलब्धि के लिए उसके कोच, अभिभावक व अध्यापकों ने शौर्य को शुभकामनाएं दी। कोच ने कहा कि वह पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी उम्दा प्रदर्शन करके अपने भविष्य को संवार रहा है तथा आने वाले समय में शौर्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लेकर अपने देश का नाम रोशन करेगा।

chat bot
आपका साथी