बैठक में स्कूलों के वार्षिक बजट पर किया मंथन

हरियाना श्री सनातन धर्म शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ. शिव कुमार शर्मा के दिशा निर्देशानुसार कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. देश बंधु शर्मा की अध्यक्षता में हरियाना कॉलेज में समिति के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों कीे वार्षिक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 03:44 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 03:44 PM (IST)
बैठक में स्कूलों के वार्षिक बजट पर किया मंथन
बैठक में स्कूलों के वार्षिक बजट पर किया मंथन

संवाद सहयोगी, हरियाना: श्री सनातन धर्म शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ. शिव कुमार शर्मा के दिशा निर्देशानुसार कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. देश बंधु शर्मा की अध्यक्षता में हरियाना कॉलेज में समिति के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों कीे वार्षिक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें समिति के महासचिव डॉ. गुरदीप शर्मा तथा अशोक शर्मा विशेष तौर पर शामिल हुए। बैठक में कोविड 19 को लेकर सभी सावधानियों का पालन किया गया। बैठक में विभिन्न स्कूलों के वार्षिक बजट के आय व्यय, अध्यापकों के परीक्षा परिणामों, शिक्षा में और अधिक गुणवत्ता लाने पर पर चर्चा की। इस दौरान डॉ. देश बंधु शर्मा तथा महासचिव डॉ. गुरदीप शर्मा ने क्रमवार प्रिसिपलों की ओर से स्कूलों के पेश किए गए वार्षिक बजट को स्वीकृति प्रदान करने के साथ साथ पेश की गई प्रगति रिपोर्ट पर संतुष्टि का इजहार किया। उन्होंने प्रिसिपलों को स्कूलों की कारगुजारी में समय के अनुरूप व्यापक स्तर पर और अधिक गुणात्मक सुधार लाने के सख्त निर्देश दिए गए। अध्यक्ष डॉ. शिव कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षा के साथ विद्यार्थियों को समय के अनुरूप ढालने के साथ साथ उनमें सच्चरित्र, नैतिकता व सुसंस्कारित गुणों का भी समावेश करना हमारी प्राथमिकता है। इस अवसर पर डॉ. राजीव शर्मा, प्रि. सोनिया संधीर एसडी स्कूल शाम चौरीसी, प्रि. अनिल हांडा बस्सी दौलत खां स्कूल, प्रि. नीरज सैनी एसडी स्कूल फुल्लरवान जालंधर, पूनम चावला एसडी प्लेवे स्कूल हरियाना व प्रि. डॉ. शुचि शर्मा एसडी पब्लिक स्कूल हरियाना आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी