एसपीएन कॉलेज विद्यार्थियों को देगा स्कॉलरशिप: समीर

मुकेरियां स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय मुकेरियां कोरोना संकट के चलते विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की आर्थिक दृष्टि से कोई मुश्किल न हो इसके लिए स्पो‌र्ट्स खिलाड़ियों के लिए विशेष स्कॉलरशिप शुरू करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 03:53 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 03:53 PM (IST)
एसपीएन कॉलेज विद्यार्थियों को देगा स्कॉलरशिप: समीर
एसपीएन कॉलेज विद्यार्थियों को देगा स्कॉलरशिप: समीर

संवाद सहयोगी, मुकेरियां: स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय मुकेरियां कोरोना संकट के चलते विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की आर्थिक दृष्टि से कोई मुश्किल न हो, इसके लिए स्पो‌र्ट्स खिलाड़ियों के लिए विशेष स्कॉलरशिप शुरू करेगा। कॉलेज के प्रिसिपल और पंजाब विश्वविद्यालय स्पो‌र्ट्स काउंसिल के नवनियुक्त एग्जीक्यूटिव मेंबर डॉ. समीर शर्मा ने बताया कि कॉलेज प्रबंधकीय समिति शुरू से ही समाज और विद्यार्थियों के हित में कार्य कर रहा है। आज की इस भयंकर स्थिति में समाज और विद्यार्थियों को हमारी जरूरत है, इसीलिए हम अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए पहले भी विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा कर चुके हैं और अब स्पो‌र्ट्स के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष स्कॉलरशिप आरंभ की जा रही है। इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ियों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज का प्रावधान किया गया है। विद्यार्थियों की खेल उपलब्धियां के आधार पर ही यह आर्थिक पैकेज मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने कहा की हमारी प्रबंधकीय समिति शुरू से ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए वचनबद्ध है और अपनी इसी वचनबद्धता को पूर्ण करते हुए उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ स्पो‌र्ट्स के विद्यार्थियों के लिए भी इस विशेष आर्थिक पैकेज को मंजूरी दी है। इसी के साथ अलग-अलग खेलों के लिए इस बार पूर्ण प्रशिक्षित स्टाफ और कोच मुहैया कराए जाएंगे ।

chat bot
आपका साथी