संजीव कुमार वासल ने हासिल किया एक्सीलेंस अकादमिक अवॉर्ड

कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल दसूहा के चेयरमैन संजीव कुमार वासल ने एक्सीलेंस इन अकादमिक अवॉर्ड प्राप्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 05:14 PM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 06:08 AM (IST)
संजीव कुमार वासल ने हासिल किया एक्सीलेंस अकादमिक अवॉर्ड
संजीव कुमार वासल ने हासिल किया एक्सीलेंस अकादमिक अवॉर्ड

संवाद सहयोगी, दसूहा : कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल दसूहा के चेयरमैन संजीव कुमार वासल ने एक्सीलेंस इन अकादमिक अवॉर्ड प्राप्त किया है। यह अवॉर्ड एजुकेशन सम्मिट ने स्कूल के विभिन्न तथ्यों के आधार पर सर्वेक्षण करने के बाद दिया है। एजुकेशन सम्मिट ने विभिन्न मापदंडों के आधार पर शिक्षा उत्कृष्टता को ध्यान में रखते हुए यह अवॉर्ड संजीव कुमार वासल को प्रदान किया। यह सम्मान संजीव कुमार वासल ने विजय इंद्र सिगला के करकमलों से प्राप्त किया। इस पुरस्कार समारोह में पंजाब, हरियाना तथा हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों ने अपने विचार सभी के समक्ष प्रस्तुत किए।

इस दौरान विजय इंद्र सिगला, कंवर पाल तथा सुरेश भारद्वाज के अतिरिक्त करनैल सिंह रिजनल ऑफिसर सीबीएसई पंचकूला, राजीव प्रसाद सचिव बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाना आदि गणमान्य उपस्थित थे। स्कूल दसूहा के प्रिसिपल अनित अरोड़ा ने कहा कि यह कथन बिल्कुल सत्य है कि स्कूल ही ऐसी संस्था होती है, जहां से एक बच्चे की नींव का निर्माण होता है। बच्चों के सर्वपक्षीय विकास में स्कूल ही अहम भूमिका निभाता है। इस अवसर पर वासल एजुकेशनल ग्रुप के प्रधान केके वासल, स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार वासल, डायरेक्टर ईना वासल तथा सीईओ राघव वासल ने स्कूल के प्रिसिपल तथा समूह स्कूल स्टाफ को बधाई देते हुए तरक्की की कामना की।

chat bot
आपका साथी