नहर में गिरा सांभर, सुरक्षित निकाला

दातारपुर के गांव फतेहपुर के नजदीक कंडी नहर में दस बजे एक सांभर का बच्चा पानी की तलाश में भटकता हुआ गिर गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 May 2022 06:35 PM (IST) Updated:Mon, 16 May 2022 06:35 PM (IST)
नहर में गिरा सांभर, सुरक्षित निकाला
नहर में गिरा सांभर, सुरक्षित निकाला

संवाद सहयोगी, दातारपुर : दातारपुर के गांव फतेहपुर के नजदीक कंडी नहर में दस बजे एक सांभर का बच्चा पानी की तलाश में भटकता हुआ गिर गया। पानी में बदहवास सांभर को देखकर काफी लोग और राहगीर रूक गए सभी चितित थे कि तभी देपुर के हलेड़ मोहल्ले के जरनैल सिंह और दो तीन अन्य युवा कंडी नहर में उतर गए। जरनैल सिंह ने अपने साथियों के साथ कड़ी मशक्कत के बाद सांभर को रस्सियों से बांधा और कुछ लोगों के सहयोग से उसे नहर से बाहर निकाला और रस्सियां खोलते ही सांभर निकटवर्ती जंगल की ओर भाग गया।

इस विषय में वन रेंज अफसर दलजीत कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि इस भयंकर गर्मी के मौसम में ऐसे वन्य जीव पानी की तलाश में भटकते हुए आबादी के इलाके की ओर निकलते हैं और ऐसा हो जाता है उन्होंने भी जरनैल सिंह व अन्य की प्रशंसा करते हुए कहा वन्य जीव और जंगल हमारे अभिन्न अंग हैं हमें इनकी रक्षा करनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी