ठेकेदारी प्रणाली खत्म करो नहीं तो आंदोलन करेंगे तेज

ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने के लिए नगर कौंसिल के सफाई कर्मचारियों ने ईओ सिमरन ढींढसा को मांग पत्र सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 12:57 AM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 12:57 AM (IST)
ठेकेदारी प्रणाली खत्म करो नहीं तो आंदोलन करेंगे तेज
ठेकेदारी प्रणाली खत्म करो नहीं तो आंदोलन करेंगे तेज

संवाद सहयोगी, गढ़दीवाला : ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने के लिए नगर कौंसिल के सफाई कर्मचारियों ने ईओ सिमरन ढींढसा को मांग पत्र सौंपा। जिला प्रधान सुभव सहोता, जिला उपप्रधान एवं शाखा गढ़दीवाला के प्रधान सागर मोगा, उपप्रधान प्रविद्र कुमार सहोता, जनरल सचिव अजय कुमार, खजांची सुखदेव, सलाहकार पिकी आरती एवं पारस, रजनी, शीला, तिलक राज, रमन कुमार गोबिदा, मोहन लाल, सुनीता राजपाल, अश्वनी कुमार सेठ राम एवं जीवन ज्योति आदि ने बताया कि वे नगर कौंसिल गढ़दीवाला में लंबे समय से ठेकेदार के अंडर काम कर रहे हैं। जो वेतन मिलता है उससे घर का गुजारा करना मुश्किल है। जिला प्रधान चंद्र ग्रेवाल ने कहा कि ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने के लिए जालंधर में हड़ताल का समर्थन किया। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि पूरे पंजाब में ठेकेदारी प्रथा को खत्म नहीं किया गया, तो वह पूरे पंजाब में हड़ताल करेंगे।

chat bot
आपका साथी