रोटरी क्लब ने बैठक में कार्यो पर किया विचार-विमर्श

रोटरी क्लब होशियारपुर नॉर्थ की मासिक बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 11:50 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 11:50 PM (IST)
रोटरी क्लब ने बैठक में कार्यो पर किया विचार-विमर्श
रोटरी क्लब ने बैठक में कार्यो पर किया विचार-विमर्श

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : रोटरी क्लब होशियारपुर नॉर्थ की मासिक बैठक हुई। इस बैठक में सामाजिक कार्यों को और अधिक गति देने का निर्णय लिया गया है। क्लब के प्रधान विदर सिंह को कॉलर पहनाकर मीटिग आरंभ की गई। सर्वप्रथम क्लब के सदस्यों ने राष्ट्रगान गाया। इसके बाद क्लब सचिव गुरविदर बंसल ने अगस्त में किए गए कार्यों का ब्योरा सदस्यों के सम्मुख रखा। प्रधान विदर सिंह ने सदस्यों को बताया कि उनके क्लब ने अगस्त में सात प्रोजेक्ट किए हैं। इनमें अस्पताल में मरीजों और उनके देखभाल करने वालों को फल और सहायता इत्यादि 4 पौधरोपण, खेलों को प्रोत्साहन के 2 प्रोजेक्ट वर्षा जल संचयन प्रणाली का निर्माण आदि प्रमुख हैं। पूर्व प्रधान भरत गंडोत्रा ने सदस्यों को रोटरी के सम्मान चिह्न पॉल हैरिस पिन के महत्व से भी अवगत कराया। क्लब के पूर्व प्रधान बलविदर सैनी ने मौजूदा अध्यक्ष विदर सिंह को उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। क्लब के अध्यक्ष विदर सिंह ने बताया कि लाला लाजपत राय स्कूल को 20 कुर्सियां रोटेरियन सुभाष चावला, चावला फर्नीचर हाउस की तरफ से भेंट की जाएंगी। जब के 20 कुर्सियां रोटरी होशियारपुर नार्थ की तरफ से दी जाएंगी। इसके अलावा रोटेरियन अनिल महाजन 5 और गरीब बच्चों का शिक्षा का खर्च करेंगे। रोटेरियन अनिल महाजन ने कहा के इनमें उन बच्चों को शामिल किया जाएगा जो पढ़ना चाहते हैं, लेकिन संसाधनों की कमी उनकी शिक्षा को मुकम्मल करने में बाधित कर रही है। उन्होंने ऐलान किया कि यह बच्चे जितनी चाहे मर्जी हॉयर एजुकेशन ले उनको संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष बलविदर सैनी, भरत गंडोत्रा अनिल महाजन, रजनीश गुलियानी, जसविदर सिंह, प्रितपाल सिंह सोहल, विजय कुमार कोषाध्यक्ष, अतुल विकास शर्मा, सुभाष चावला, विवेक वालिया, गुरविदर बंसल, जसविदर सिंह, विदर सिंह, तृप्ता कुमारी, भूषण, सुमन सैनी, अनु गंडोत्रा, मनजिदर कौर बंसल, गुरमीत सोहल, रजनी शर्मा, मोनिका वालिया, चंद्रकांता चावला, दविदर कौर, वीनू गुलियानी सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी