क्विज प्रतियोगिता में 120 छात्रों ने लिया हिस्सा

कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 12:34 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 12:34 AM (IST)
क्विज प्रतियोगिता में 120 छात्रों ने लिया हिस्सा
क्विज प्रतियोगिता में 120 छात्रों ने लिया हिस्सा

संवाद सहयोगी, दसूहा : कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध क्विज मास्टर एंडरियू स्कोलट ने किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार वासल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।

प्रतियोगिता कक्षा छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए थी। इस क्विज प्रतियोगिता के पहले राउंड में 25 प्रश्नों की लिखित परीक्षा थी, जिसको पार करके 40 टीमों में से टॉप छह टीमें फाइनल राउंड तक पहुंची। फाइनल में जो छह टीमें पहुंची थी, वह कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल दसूहा, बावा लालवाणी पब्लिक स्कूल कपूरथला, महाराज ब्रहमानंद भूरीवाले गरीब दासी राणा गजिंद्र चंद पब्लिक स्कूल मनसोवाल तहसील गढ़शंकर होशियारपुर, आइवी व‌र्ल्ड स्कूल जालंधर, जैम्स कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल होशियारपुर तथा तक्षशिला स्कूल होशियारपुर हैं। विजेता बच्चों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी स्कूलों के विद्यार्थियों को सहभागिता प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। यह क्विज प्रतियोगिता डैरक ओ ब्रेन एंड एसोसिएट के सौजन्य से करवाई गई। इस प्रतियोगिता में कुल 32 स्कूलों की 40 टीमों के 120 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल दसूहा, जैम्स कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल होशियारपुर, आइवी व‌र्ल्ड स्कूल जालंधर, जीएमए सिटी पब्लिक स्कूल चब्बेबाल, बीबी सतबंत कौर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुसाहिबपुर मुकेरियां, दर्शन अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दसूहा, सुख सागर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सैदोवाल, पंडित मुरारी लाल मॉडल स्कूल रकड़ी दतारपुर, ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल बैरिया कला, ओकडेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एमबीएसबीएनबी पब्लिक स्कूल टिब्बा, श्री गुरुनानक मिशन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल टांहां कलेरा एसबीएस नगर, श्री गुरुहर कृष्ण सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल पंडोरी खजूर होशियारपुर, सेंट सोलजर डिवाइन पब्लिक स्कूल टांडा, सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल टांडा व अन्य स्कूल शामिल थे। स्कूल के प्रिसिपल अनित अरोड़ा ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

chat bot
आपका साथी