'पावरकॉम की साइट पर जमा करवाएं बिजली बिल'

तलवाड़ा पावरकॉम भी डिजिटल सुविधा दे रहा है। जहां खपतकारों को पहले घ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Dec 2017 04:58 PM (IST) Updated:Sat, 02 Dec 2017 04:58 PM (IST)
'पावरकॉम की साइट पर जमा करवाएं बिजली बिल'
'पावरकॉम की साइट पर जमा करवाएं बिजली बिल'

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा

पावरकॉम भी डिजिटल सुविधा दे रहा है। जहां खपतकारों को पहले घंटों लाइन में खड़े होकर बिजली का बिल जमा करवाना पड़ता था, वहीं अब वे ऑनलाइन इसे विभाग की वेबसाइट पर भी जमा करवा सकते हैं। इस बारे में पावरकॉम के एसडीओ वरुण चड्ढ़ा व आरओ रोहित शर्मा और कुलजीत ¨सह ने बताया कि अब बिजली बिल जमा करवाने के लिए लाइनों में खड़े होने की जरुरत नहीं है। सभी ग्राहक हमारी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट पीएसपीसीएल डॉट इन पर जाकर अपने मोबाइल, लेपटॉप, कंप्यूटर या पेटीएम से बिजली का बिल जमा करवा सकते हैं। ये लाइनें 24 घंटे खुली हैं और कोई भी किसी भी समय साइट में जाकर बिल जमा करवा सकता है। एसडीओ वरुण चड्ढा ने बताया कि इससे लोगों के समय की बर्बादी कम होगी।

chat bot
आपका साथी