कांग्रेस सरकार आने के बाद भी नहीं आया राज्य में कोई बदलाव : खैहरा

जेएनएन, होशियारपुर माहिलपुर में होने वाले नगर पंचायत के चुनावों को लेकर लोगों को जागरू

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Dec 2017 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 15 Dec 2017 03:01 AM (IST)
कांग्रेस सरकार आने के बाद भी नहीं आया राज्य में कोई बदलाव : खैहरा
कांग्रेस सरकार आने के बाद भी नहीं आया राज्य में कोई बदलाव : खैहरा

जेएनएन, होशियारपुर

माहिलपुर में होने वाले नगर पंचायत के चुनावों को लेकर लोगों को जागरूक करने व अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए वीरवार को आम आदमी पार्टी के विधायक एवं विपक्षी नेता सुखपाल खैहरा ने आप के दोआबा प्रधान परमजीत ¨सह सचदेवा व अन्य नेताओं के साथ जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आप उम्मीदवारों को जिताने की अपील की।

इस अवसर पर विधायक सुखपाल ¨सह खैहरा ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार आने के बाद भी राज्य में कोई बदलाव नहीं आया है। अवैध रेत खनन हो, नशे का कारोबार हो, वारदातें, गैंगस्टर हो, किसी में कोई कमी नहीं आई हैं। जब अकालियों की सरकार थी तो उन्होंने जाते-जाते कैप्टन से केस वापस ले लिए, अब कांग्रेस की सरकार बनी है तो कैप्टन ने अकालियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करवाई। उन्होंने कहा यह दोनों पार्टियां लोगों को गुमराह कर रही हैं और उन्हें भी इसी राजनीति के कारण फंसाने की कोशिश की है।

खैहरा ने कहा कि पंजाब के सरकारी स्कूलों के हालात पहले से भी ज्यादा खराब हो चुके हैं। पंजाब के 90 फीसद लोग ऐसे हैं, जो अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल व प्राइवेट यूनिवर्सिटियों में नहीं पढ़ा सकते। उन्होंने कहा पंजाब की सरकारी डिस्पेंसरियों का हाल सबके सामने है, न तो वहां डाक्टर है, न नर्से हैं और न ही एक्स रे मशीनें हैं। उन्होंने कहा कि अब किसी भी बीमारी पर लाखों-करोड़ों का खर्च आता है, जिसे हर आदमी नहीं अदा कर सकता।

दोआबा प्रधान परमजीत ¨सह सचदेवा ने कहा नगर कौंसिल चुनाव अलग होते हैं और इनके मुद्दे अलग होते हैं। बड़ी हैरानी वाली बात है कि आज से 30 साल पहले भी चुनाव में गलियों, सड़कों, लावारिस पशुओं और नालियों के मुद्दे थे आज भी यही मुद्दे हैं तो आखिर विकास कहां हुआ है।

उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए 70 साल हो गए हैं, लेकिन मुद्दे नहीं बदले।

इस अवसर पर विधायक गढ़शंकर जय किशन रोड़ी, गुर¨वदर पावला, महासचिव डॉ. रवजोत ¨सह, जसवीर ¨सह राजा, कुलभूषण जिला उपप्रधान, गुरध्यान ¨सह मुलतानी उपप्रधान, महासचिव दोआबा जोन, सुलखन जगगी, रमन कुमार, बल¨जदर फुल व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी