भलाई कर भला होगा : साध्वी भुवनेश्वरी

जेएनएन, होशियारपुर सतगुरु सेवा समिति की तरफ से रोशन ग्राउंड में करवाए जा रहे पांच दिव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Nov 2017 06:28 PM (IST) Updated:Sun, 12 Nov 2017 06:28 PM (IST)
भलाई कर भला होगा : साध्वी भुवनेश्वरी
भलाई कर भला होगा : साध्वी भुवनेश्वरी

जेएनएन, होशियारपुर

सतगुरु सेवा समिति की तरफ से रोशन ग्राउंड में करवाए जा रहे पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम पांच शाम कन्हैया के नाम के चौथे दिन कथा करते हुए साध्वी भुवनेश्वरी देवी ने श्री राम जय राम जय-जय राम धुन के साथ कथा प्रारंभ की।

इस मौके पर चेयरमैन प्रेम ¨सह राजपुरोहित, राकेश शर्मा, प्रधान तिलक राज गुप्ता द्वारा विधिवत रूप से पूजन के बाद संत बाबा रणजीत ¨सह जी, अविनाश राय खन्ना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा, संजीव तलवाड़, नीति तलवाड़, गोपी चंद कपूर के साथ पूर्व मंत्री संतोष चौधरी तथा परमजीत सचदेवा द्वारा ज्योति प्रजवलित की गई।

इस दौरान कथा करते हुए साध्वी भुवनेश्वरी देवी ने द्रोपदी चीर हरण का प्रसंग सुनाया। उन्होंने बताया कि जैसे युधिष्टर द्वारा जुआ खेलते समय सभी कुछ हार जाने के बाद द्रोपदी आतताइयों के हाथ आ गई और भरी सभा में किसी ने भी चीर हरण का विरोध नहीं किया, तो द्रोपदी ने भगवान कृष्ण को याद किया। साध्वी जी ने कहा कि भगवान तो भक्त का उधार चुकाने के लिए ललायित रहते हैं।

कन्हैया की कटी उंगली पर द्रोपदी द्वारा अपनी कीमती साड़ी फाड़कर बांधना ही उसके काम आ गया। उन्होंने भलाई कर भला होगा, बुराई कर बुरा होगा भजन सुनाकर उपस्थिति को सेवा सुमिरन के लिए प्रेरित किया। इसके बाद उन्होंने राधा रानी का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि कथा कोई मनोरंजन का साधन नहीं है। 75वीं शान का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्ष से कथा हो रही है, अब तो इसे जीवन में उतारना होगा। उन्होंने चुनरिया रंग लो जी, उमरिया रंग लो जी भजन सुनाकर उपस्थिति को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर हरीश पराशर, सुरेन्द्र शर्मा, सोहन लाल, सोमनाथ, जीवन, अमरजीत, हरीश ठाकुर, सुभाष ठाकुर, राकेश भसीन, र¨वदर दत्ता, अरुण, विपन, म¨हदर, विनोद, कुश, जतिन, पुनीत, हरी राम, सुरेन्द्र, प्रदीप, नरेन्द्र शर्मा, अनिल शर्मा, मनमोहन, संजीव, सुनील दत्ता, भारत भूषण, व¨रदर चोपड़ा व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी