कांग्रेस सरकार व्यापारियों की करे सहायता : इंजी. रोहित

संवाद सहयोगी मुकेरियां कोरोना संकट का सामना करते हुए पूरे व्यापारिक समुदाय को आर्थिक नुकसान हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Oct 2020 04:59 PM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2020 04:59 PM (IST)
कांग्रेस सरकार व्यापारियों की करे सहायता : इंजी. रोहित
कांग्रेस सरकार व्यापारियों की करे सहायता : इंजी. रोहित

संवाद सहयोगी, मुकेरियां

कोरोना संकट का सामना करते हुए, पूरे व्यापारिक समुदाय को आर्थिक नुकसान हुआ है। छोटे व बड़े व्यापारी आर्थिक रूप से कमजोर हो गए हैं, जिस कारण कैप्टन अमरिदर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को विशेष पैकेज जारी करके व्यापारियों की मदद करनी चाहिए। यह बातें पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार सेल के उपाध्यक्ष इंजी. रोहित शर्मा ने कहीं।

उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के कारण, सभी व्यवसाय और व्यापार लंबे समय से बंद हैं। छोटे, बड़े सभी व्यापारियों और दुकानदारों को सबसे ज्यादा आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने रोष व्यक्त किया कि कोरोना संकट के दौरान भी राज्य सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बिजली के बिल पूरे जारी किए हैं और जुर्माना के साथ जीएसटी भी लिया जा रहा है। उन्होंने कैप्टन अमरिदर सिंह से व्यापारियों और दुकानों के लिए तुरंत राहत पैकेज जारी करने का आग्रह किया, ताकि बंद व्यापार से आर्थिक तौर पर प्रभावित कारोबार पटरी पर आ सकें। उन्होंने छोटे व्यापारियों और दुकानदारों का बिजली बिल और जीएसटी माफ करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी