लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना प्राथमिकता: अरोड़ा

कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार हमेशा विकास कार्यों को प्राथमिकता देती है। यह यकीनी बनाती है कि सरकार की चलाई जा रही अलग-अलग योजनाओं का लाभ भी सही व्यक्ति तक पहुंचे। वे गांव थथलां की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 05:04 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 05:04 PM (IST)
लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना प्राथमिकता: अरोड़ा
लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना प्राथमिकता: अरोड़ा

जेएनएन, होशियारपुर

कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार हमेशा विकास कार्यों को प्राथमिकता देती है। यह यकीनी बनाती है कि सरकार की चलाई जा रही अलग-अलग योजनाओं का लाभ भी सही व्यक्ति तक पहुंचे। वे गांव थथलां की श्री गुरु रविदास महाराज वेलफेयर सोसायटी को गलियों व कम्यूनिटी सैंटर के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये का चेक सौंपने के दौरान संबोधित कर रहे थे।

अरोड़ा ने कहा कि लोगों को सरकार की चलाई जा रही अलग-अलग योजनाओं के बारे में जानकारी होनी बहुत जरूरी है। गांवों के सर्वांगीण विकास को लेकर पंजाब सरकार गंभीर है जिसके लिए सरकार द्वारा गांवों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। उन्होंने वेलफेयर सोसायटी को विश्वास दिलाया कि जहां विकास के पक्ष से गांव में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी, वहीं योग्य व्यक्ति को अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत दी जा रही सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी। कोविड-19 के चलते सभी लोग सरकार व जिला प्रशासन ने जारी हिदायतों का पालन करें और सामाजिक दूरी बनाएं रखे। इसके अलावा बाहर निकलते समय मास्क व समय-समय पर सैनिटाइजर का प्रयोग जरुर करें। सावधानी अपना कर ही इस नामुराद वायरस से बचा जा सकता है। बहुत जरुरी काम होने पर ही घर से बाहर निकला जाए।

इस अवसर पर श्री गुरु रविदास वेल्फेयर सोसायटी गांव थथलां के अध्य बलजिदर सिंह, कुलदीप कुमार, अजय कुमार टिकू, अजय कुमार, अमरजीत लाल, अमरीक कुमार, अमृत पाल, सुखविदर सिंह, बलजीत सिंह, दविदर पाल, सतीश कुमार, अशोक कुमार, अवतार सिंह, बलबीर चंद, बलजीत तक्खी, गोरा लाल, कमलजीत लाल, केवल कुमार भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी