जिले में 13 स्थानों पर बिकेंगे पटाखे, 57 को अस्थायी लाइसेंस जारी

जिला प्रशासन की ओर से रिटेल पटाखे बेचने के लिए जिले में 13 स्थानों के लिए 57 अस्थायी लाइसेंस जारी कर दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 11:50 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 11:50 PM (IST)
जिले में 13 स्थानों पर बिकेंगे पटाखे, 57 को अस्थायी लाइसेंस जारी
जिले में 13 स्थानों पर बिकेंगे पटाखे, 57 को अस्थायी लाइसेंस जारी

जेएनएन, होशियारपुर : जिला प्रशासन की ओर से रिटेल पटाखे बेचने के लिए जिले में 13 स्थानों के लिए 57 अस्थायी लाइसेंस जारी कर दिए गए हैं। निश्चित किए गए स्थान के अलावा अगर कोई पटाखा बेचता पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह बात डीसी ईशा कालिया ने जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में ड्रा के द्वारा पटाखों के लाइसेंस जारी करने के दौरान कही। उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) हरप्रीत सिंह सूदन भी मौजूद थे। डीसी ने कहा कि होशियारपुर में दशहरा ग्राउंड के लिए 16 व जिला परिषद मार्किट के लिए छह लाइसेंस जारी किए गए है। चब्बेवाल के लिए एक, बुल्लोवाल के लिए एक लाइसेंस व श्री राम लीला ग्राउंड हरियाना के लिए तीन लाइसेंस जारी किए गए। इसके अलावा दसूहा में महर्षि वाल्मीकि पार्क के लिए पांच, टांडा में श्री राम लीला ग्राउंड के लिए पांच, दशहरा ग्राउंड गढ़दीवाला में पटाखे बेचने के लिए पांच लाइसेंस जारी किए गए हैं। गढ़शंकर में मिलिट्री पड़ाव (एसडीएम कार्यालय के सामने) के लिए छह, शहीदां रोड दाना मंडी माहिलपुर के लिए तीन लाइसेंस जारी किए गए हैं। इसी तरह मुकेरियां तहसील में दशहरा ग्राउंड मुकेरियां के लिए तीन, दशहरा ग्राउंड हाजीपुर के लिए दो, नर्सरी ग्राउंड सेक्टर-तीन तलवाड़ा के लिए दो लाइसेंस जारी किए गए है। उन्होंने कहा कि लोग प्रदूषण रहित ग्रीन दिवाली मनाने को प्राथमिकता दें। उन्होंने पटाखा विक्रेताओं को निर्देश दिए कि वे उन्हीं पटाखों को बेचें जिन पर उत्पादकों द्वारा ध्वनि की लिमिट लिखी गई हो ताकि ध्वनि प्रदूषण न हो।

chat bot
आपका साथी