पार्टी बाजी से ऊपर उठकर होगा हलके का विकास : डा. राज कुमार

विधायक चब्बेवाल डा. राज कुमार द्वारा आज हलका चब्बेवाल के माहिलपुर ब्लाक और होशियारपुर क्च ब्लाक के सभी गांवों के सरपंचों के साथ मी¨टग की गई। इस मी¨टग में पंचायत विभाग के अधिकारी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस मी¨टग में डा. राज कुमार ने नव -निर्वाचित सरपंचों को बधाई दी और उनके साथ गांवों के विकास

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 06:02 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 06:02 PM (IST)
पार्टी बाजी से ऊपर उठकर होगा हलके का विकास : डा. राज कुमार
पार्टी बाजी से ऊपर उठकर होगा हलके का विकास : डा. राज कुमार

जेएनएन, होशियारपुर : विधायक चब्बेवाल डॉ. राज कुमार द्वारा शनिवार को माहिलपुर ब्लाक और होशियारपुर ब्लाक के सभी गांवों के सरपंचों के साथ मी¨टग की। इस दौरान पंचायत विभाग के अधिकारी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। डॉ. राज कुमार ने नवनिर्वाचित सरपंचों को बधाई दी और उनके साथ गांवों के विकास कार्यों के बारे चर्चा की। गांवों की समस्याओं की जानकारी के लिए और बेहतर कार्य के लिए उनके सुझाव भी लिए। कई समस्याओं पर पंचायत अफसरों, बीडीपीओ आदि को तत्काल निवारण संबंधित निर्देश दिए। इस अवसर पर डॉ. राज ने सबको अपने गांवों में मनरेगा के अंतर्गत गलियों, नालियों के सुधार कार्य के लिए और गांववासियों को रोजगार मुहैया करवाने का मशविरा दिया। नीलेकार्डो के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. राज ने बताया कि सभी गरीबों के नए नीले कार्ड और काटे गए कार्ड बहाल करने का काम जल्द ही शुरू होगा। सभी सरपंच अपने गांवों में इसका लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाना यकीनी बनाएं। डॉ. राज ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह चब्बेवाल हलके के लिए उनको 5 करोड़ का विधायक फंड दे रहे हैं। इस फंड को वह हर गांव पर लगा कर विकास कामों को तेज करेंगे। उन्होंने उपस्थित सरपंचों को यकीन दिलाया कि वह पार्टीबाजी से ऊपर उठकर काम करने और कैप्टन अम¨रदर ¨सह के नशामुक्त पंजाब का सपना साकार करें। इस मौके पर पंचायती विभाग के अमरजीत एक्सईएन वाटर सप्लाई, विजय कुमार, केएस सैनी सीई वाटर सप्लाई, राजकुमार एसडीओ पंचायती राज, राजीव पाल डीआरओ, जस¨वदर ¨सह बीडीओ, राजीव कुमार एसडीओ - पीडब्लयूडी, तरसेम ¨सह बीडीयो माहिलपुर आदि सभी गांवों के सरपंच, समिति मेंबर, जिला परिषद आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी