ढोलवाहा में करियर काउंस¨लग कैंप लगाया

डायरेक्टर राज्य शिक्षा पंजाब के निर्देशों के तहत ¨प्रसिपल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढोलवाहा की अध्यक्षता में करियर काउंस¨लग कैंप संबंधी एक विशेष सेमिनार का आयोजन स्कू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 07:33 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 07:33 PM (IST)
ढोलवाहा में करियर काउंस¨लग कैंप लगाया
ढोलवाहा में करियर काउंस¨लग कैंप लगाया

जेएनएन, होशियारपुर : डायरेक्टर राज्य शिक्षा पंजाब के निर्देशों के तहत ¨प्रसिपल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढोलवाहा की अध्यक्षता में करियर काउंस¨लग कैंप पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढोलवाहा के नॉन मेडिकल स्ट्रीम के विद्यार्थियों ने भाग लिया। ¨प्रसिपल ओंकार ¨सह ने विद्यार्थियों को बताया कि इस युग में विद्यार्थियों को वही कोर्सेज करने चाहिए, जिनकी आने वाले समय में भी मांग हो। इसी के साथ उन्होंने कैसे टेक्निकल कोर्सेज किए जा सकते हैं। किस प्रकार विद्यार्थियों को भविष्य के लिए अच्छी गाइड लाइन दी जा सकती है के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। सतनाम ¨सह, सु¨रदरपाल कौर व अंजना ने बच्चों को सख्त मेहनत, अपने उदेश्य पर नजर व टेक्निकल कोर्सेज के साथ-साथ किसी न किसी हाथ के काम में महारत हासिल करने के लिए प्रेरित किया। करियर गाइडेंस काउंसलर नीरज धीमान ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि कैसे वे नान मेडिकल स्ट्रीम के साथ भविष्य में बीई, बीटैक, बीईई व साथ ही साथ जल सेना, थल सेना व वायु सेना में भी जा सकते हैं। इन कोर्सेज के साथ साथ वे फोरेंसिक साईस, मर्चेट नेवी, एनडीए जैसे क्षेत्रों में भी प्रवेश पा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी