575 लोगों का स्वास्थ्य जांचा

ब्लड कैंसर केयर चैरटीटेबल सोसायटी द्वारा कस्बे के सरहाला रोड पर स्थित डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ग्राउंड में मुफ्त मेडिकल कैंप लगाया गया। इस कैंप में विभिन्न बिमारियों के माहिर डाक्टरों की टीम ने लगभग 575 के करीब लोगों का चैकअप किया और जरुरतमंद लोगों को मुफ्त दवाईयां दी गई। इस कैंप के दौरान डाक्टरों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 07:20 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 07:20 PM (IST)
575 लोगों का स्वास्थ्य जांचा
575 लोगों का स्वास्थ्य जांचा

व‌र्ल्ड कैंसर केयर चैरिटेबल सोसायटी ने लगाया मेडिकल कैंप

संवाद सहयोगी, गढ़दीवाला :

ब्लड कैंसर केयर चैरिटेबल सोसायटी ने कस्बे के सरहाला रोड पर स्थित डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड में मुफ्त मेडिकल कैंप लगाया। इस कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने लगभग 575 के करीब लोगों का चैकअप किया और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त दवाइयां दी गई। डॉक्टरों की टीम ने महिलाओं एवं पुरुषों में कैंसर की जांच, महिलाओं की बच्चेदानी मे कैंसर की जांच, पुरुषों के गुर्दे में कैंसर का पीएसए टैस्ट, महिलाओं एवं पुरुषों के मुंह एंव ब्लड कैंसर की जांच, आंखों की जांच, कैंसर के मरीजों के लिए विशेष सलाह का शिविर के अलावा शूगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच व टैस्ट किए। इस मौके पर पूर्व डायरेक्टर बागवानी डॉ. गुरकवंल ¨सह, पार्षद मास्टर रछपाल ¨सह, गोपाल कृष्ण गोगना, प्रो. शाम ¨सह, डा. मझैल ¨सह, हरभजन ¨सह, दीपक कुमार, कुलदीप ¨सह गोगा, रमन कुमार आदि भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी