ई रिक्शा चालकों ने रिक्शा स्टैंड की मांग के लिए बस स्टैंड के पास लगाया जाम

डा. बीआर आंबेडकर ई-रिक्शा वेलफेयर सोसायटी के प्रधान दीपक आदिया की अध्यक्षता में मंगलवार दोपहर दो बजे बस स्टैंड के पास स्थित बीआर आंबेडकर चौक में ई रिक्शा चालकों ने जाम लगा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 06:29 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 06:57 AM (IST)
ई रिक्शा चालकों ने रिक्शा स्टैंड की मांग के लिए बस स्टैंड के पास लगाया जाम
ई रिक्शा चालकों ने रिक्शा स्टैंड की मांग के लिए बस स्टैंड के पास लगाया जाम

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : डा. बीआर आंबेडकर ई-रिक्शा वेलफेयर सोसायटी के प्रधान दीपक आदिया की अध्यक्षता में मंगलवार दोपहर दो बजे बस स्टैंड के पास स्थित बीआर आंबेडकर चौक में ई रिक्शा चालकों ने जाम लगा दिया। उनकी मांग थी कि अलग रिक्शा स्टैंड का प्रबंध जल्द किया जाए। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर कहा कि बस स्टैंड के बाहर कहीं पर भी ई-रिक्शा खड़ा करने की आज्ञा नहीं दी जा रही है। इसके कारण काफी परेशान हैं। प्रधान दीपक आदिया ने बताया कि वह पहले भी डीसी, कैबिनेट मंत्री अरोड़ा को लिखित में यह समस्या बता चुके हैं। इसके बावजूद कोई भी ई रिक्शा स्टैंड के लिए अलग व्यवस्था नहीं की गई। ई रिक्शा चालकों ने कहा कि जब भी रिक्शा बस स्टैंड के बाहर सवारी उठाने के लिए खड़ी करते हैं तो उसी समय या तो पुलिस अधिकारी उन्हें परेशान करना शुरू कर देते है, नहीं तो दूसरे रिक्शा चालक तंग करते हैं। दीपक आदिया ने बताया कि करीब तीस वर्ष पहले होशियारपुर बस स्टैंड के पास पक्के तौर पर रिक्शा और तांगा स्टैंड था जिसको सरकार ने बंद कर दिया था। इसलिए उनकी मांग है कि उसी रिक्शा स्टैंड को फिर से खोलकर यह जगह ई रिक्शा चालकों को दी जाए ताकि वह अपने ई-रिक्शा खड़े कर सकें।

दो दिन में समस्या के समाधान पर गुस्सा हुआ शांत

दीपक आदिया ने बताया कि शाम पांच बजे तक धरना इस आश्वासन के साथ समाप्त हुआ जब थाना प्रभारी माडल टाउन द्वारा ई-रिक्शा चालकों के साथ डीएसपी ट्रैफिक और इंचार्ज ट्रैफिक पुलिस से बात करवाई गई। उन्होंने समस्या का समाधान के लिए दो दिन का समय लिया है। इस अवसर पर नरेश कुमार सोनू, अमृतपाल, प्रवीन कुमार, प्रवीन बब्बू, संजीव कुमार, विमल कुमार, जिदी सोनू, राजकुमार, बाबू राम, रमेश कुमार, पम्मा साबी, पाली, मंगू, काबल राम और महिदर लाल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी