पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने गांवों में फूंके सरकार के पुतले

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने मांगों को लेकर विभिन्न गांवों में केंद्र तथा राज्य सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए पुतले फूंके।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jun 2020 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jun 2020 11:05 PM (IST)
पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने गांवों में फूंके सरकार के पुतले
पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने गांवों में फूंके सरकार के पुतले

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने मांगों को लेकर विभिन्न गांवों में केंद्र तथा राज्य सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए पुतले फूंके। राज्य प्रधान सतनाम सिंह पन्नू तथा राज्य इकाई के प्रतिनिधि सविदर सिंह के दिशा निर्देशों अधीन गांव टाहली तथा फत्ताकुला में संघर्ष कमेटी सदस्यों ने नारेबाजी की व राज्य व केंद्र सरकार के पुतले भी फूंके।

संगठन के प्रतिनिधि कुलदीप सिंह बेगोवाल, सरवन सिंह टाहली ने कहा कि कोरोना वायरस की आड़ में राज्य तथा केंद्र सरकारें खेती तथा बिजली सेक्टर का निजीकरण करने जा रही हैं। इस कारण किसान मजदूर तथा दुकानदारों का काम खत्म हो जाएगा तथा बिजली भी बहुत महंगी हो जाएगी। देश में लगभग 15 लाख बिजली कर्मियों के रोजगार पर तलवार लटक जाएगी। इस दौरान उन्होंने सरकारों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस मुश्किल भरे दौर में सरकार किसान तथा मजदूरों की रक्षा करे न कि उन्हें तंग परेशान करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार आबादकार किसानों को उजाड़े नहीं। इस दौरान कश्मीर सिंह गिल, गुरजीत सिंह, काला सिंह, दीदार सिंह, जसविदर सिंह, डॉ. सविदर सिंह, रशपाल सिंह, सुखदेव सिंह बिल्ला, किशन सिंह, सरुप सिंह, सोहन लाल, कालू, दिलराज सिंह, रानी, बिल्ला आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी