1264 बच्चों को पिलाई जाएंगी पोलियो रोधक दवा

संवाद सहयोगी टांडा उड़मुड़ माइग्रेटी पल्स पोलियो मुहिम के तहत 0 से 5 साल तक के बच्चों को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 05:32 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:32 PM (IST)
1264 बच्चों को पिलाई जाएंगी पोलियो रोधक दवा
1264 बच्चों को पिलाई जाएंगी पोलियो रोधक दवा

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़

माइग्रेटी पल्स पोलियो मुहिम के तहत 0 से 5 साल तक के बच्चों को 20 सितंबर को पोलियो रोधी दवाई की बूँदें पिलाई जाएंगी। एसएमओ डॉ. प्रीत महिदर सिंह ने बताया कि इस मुहिम के तहत 1264 बच्चों को दवाई की बूंदें पिलाने के लिए 13 टीमों का गठन किया गया है। इस मुहिम के दौरान टीमें कोविड-19 संबंधी सरकार की हिदायतों का पालन करेंगी। इस मौके पर डॉक्टर केआर बाली, डॉ. कर्मजीत सिंह , डॉ. अमृतजोत सिंह , बीईई अवतार सिंह तथा मनदीप कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी