नोटबंदी के दो साल : कांग्रेसियों का मिनी सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन

नोटबंदी के दो साल पूरे होने के विरोध में जिले के कांग्रेसी नेताओं व विधायकों ने मिनी सचिवालय के समक्ष धरना दिया और केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 06:11 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 06:11 PM (IST)
नोटबंदी के दो साल : कांग्रेसियों का मिनी सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन
नोटबंदी के दो साल : कांग्रेसियों का मिनी सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : नोटबंदी के दो साल पूरे होने के विरोध में जिले के कांग्रेसी नेताओं व विधायकों ने मिनी सचिवालय के समक्ष धरना दिया और केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

धरने में विधायक आदिया के अलावा हलका चब्बेवाल से विधायक डॉ. राज कुमार, टांडा हलका के विधायक संगत ¨सह गिलजियां, हलका दसूहा के विधायक अरुण डोगरा मिक्की, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ. कुलदीप नंदा, इंटक के वरिष्ठ नेता कर्मवीर बाली, हरीश आनंद, युवा नेता नवप्रीत रल्हन, तरुण जीत सेठी, एमसी सुदर्शन धीर, एमसी अवतार ¨सह कपूर, एमसी स्वर्ण ¨सह, एमसी ध्यानचंद ध्याना, एमसी कमलजीत कटारिया, एमसी कुल¨वदर ¨सह हुंदल, रणजोत ¨सह मुकेरियां सहित भारी संख्या में कांग्रेसी वर्कर पहुंचे।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व हलका शाम चौरासी के विधायक पवन कुमार आदिया ने कहा कि देश की जनता इस बार 2019 के चुनावों में यह साबित करने जा रही है कि राहुल पप्पू नहीं बल्कि मोदी गप्पू है। क्योंकि मोदी साहिब गप्पें मारने का कोई हिसाब नहीं रखते। सुखबीर बादल में और मोदी में कोई खास फर्क नहीं। आदिया ने कहा कि मोदी जी हमें अच्छे दिन नहीं हमें तो पहले के दिन ही वापस लौटा दो। विधायक आदिया आज मिनी सचिवालय के समक्ष नोटबंदी को दो साल पूर्ण होने के विरोध में लगाए धरने में पहुंचे थे।

इस दौरान मौजूद समूह कांग्रेसी नेताओं व विधायकों ने जमकर भाजपा पर प्रहार किया। आप को भी लिया आड़े हाथ

पवन कुमार आदिया ने कहा कि आप भी मैदान में 100 सीटों पर आई थी पर उनका भी झाड़ू फिर गया और अब आप कहां है। लोग जानते हैं कौन पायेदार है, जन-कल्याण करने वाला कौन है। कांग्रेस की नीतियों को लेकर ही लोगों ने कांग्रेस को कामयाब किया है। आप के साथ-साथ अकाली-भाजपा गठबंधन को बाहर का रास्ता दिखाया है। वेतन कटौती पर बोले-सरकार ने सोच समझ कर लिया फैसला

अध्यापकों के कांग्रेस सरकार के खिलाफ चल रहे धरनों के बारे में उन्होंने कहा कि किसी के साथ कोई धक्का नहीं हुआ है। हमें 96 प्रतिशत पंजाब के कच्चे अध्यापकों ने साइन करके दिए हैं कि हमें पक्का करो चाहे वेतन कम करो। हाईकमान ने सारा कुछ सोच कर पूरी कैबिनेट के साथ मी¨टग कर यह फैसला लिया है जो सही है। चंद अध्यापकों के विरोध करने पर हम अन्य अध्यापकों के भविष्य को दाव पर नहीं लगा सकते। चुनावों के दिनों में भाजपा व आरएसएस को याद आता है राम मंदिर

कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि भाजपा व आरएसएस की चाल जनता जान चुकी है। जब भी चुनावों की बात होती है तो उन्हें राम मंदिर का मुद्दा याद आ जाता है। यह देश को बांटना चाहते हैं। हम भी चाहते हैं कि राम मंदिर बने पर जिस तरह आरएसएस व भाजपा कड़वेपन की बात करते हैं वह गलत है। सत्ता में आते ही यह राम मंदिर को भूल जाते हैं और जैसे ही चुनाव पास आते हैं यह राम मंदिर की डफली बजानी शुरू कर देते हैं। हर मोर्चे पर मोदी सरकार फेल : डॉ. राज कुमार

हलका चब्बेवाल के विधायक डॉ. राज कुमार ने बताया कि मोदी सरकार झूठ का पुलिंदा है। अच्छे दिन अच्छे दिन के दावे ठोकने वाले मोदी आज हर क्षेत्र में फेल हो चुके हैं, अब वह दिन दूर नहीं जब लोग इस मोदी सरकार को चलता करेगें। चौकीदार ही चोर हो गए : संगत ¨सह गिलजियां

हलका टांडा के विधायक संगत ¨सह गिलजियां ने कहा कि आज कोई ऐसा वर्ग नहीं जो दुखी नहीं है। अच्छे दिन के सपने दिखाते हुए लोगों को मोदी सरकार ने अंधकार में धकेल दिया है। लोग त्राही त्राही कर रहे हैं न कोई नौकरी है न व्यापार सारा कुछ तबाह हो गया। कांग्रेस की मनमोहन ¨सह के नेतृत्व की सरकार में देश में हर वर्ग सुखी था न कोई महंगाई थी। पेट्रोल के दामों में भी वृद्धि नहीं हुई, डीजल के दाम भी कंट्रोल में थे। पर जब से मोदी सरकार आई है लोग महंगाई की मार के तले दब गए हैं जो हर रोज बढ़ती चली जा रही है। रणजोत ¨सह की कविता ने बांधा समां

रणजोत ¨सह मुकेरियां कांग्रेस की धरने में पहुंचे। इस दौरान अकालियों को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि अकालियों ने सिक्ख धर्म की आड़ में पंजाब को बर्बाद कर दिया। इन्होंने गुरु साहिब के नाम पर राजनीति की है और वाहेगुरु इनको कभी बख्शेंगे नहीं। इसके साथ रणजोत ¨सह ने बादल परिवार पर कटाक्ष करते हुए कविता कही जिसमें हरसिमरत कौर बादल की तरफ से बोली डाल रहीं हैं..

किक्ली कलीर दी, गप्प सुखवीर दी, चिट्टा मेरे भाई दा, बॉर्डर तो मंगाई दा,

खुला बरताई दा, भाजपा वालेयां नूं वी असीं बचाइदा।।

chat bot
आपका साथी