पंजाब सरकार पीड़ित परिवार को दे एक करोड़ का मुआवजा : बैंस

संवाद सहयोगी टांडा उड़मुड़ टांडा में हैवानियत का शिकार हुई मासूम बच्ची के परिवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 11:03 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 11:03 PM (IST)
पंजाब सरकार पीड़ित परिवार को दे एक करोड़ का मुआवजा : बैंस
पंजाब सरकार पीड़ित परिवार को दे एक करोड़ का मुआवजा : बैंस

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : टांडा में हैवानियत का शिकार हुई मासूम बच्ची के परिवार से मंगलवार को लोक इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने मुला़कात की। उन्होंने पंजाब सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की।

पत्रकारों से बातचीत करते उन्होंने इस अनहोनी घटना को समाज के माथे पर कलंक करार देते हुए आरोपितों को सख्त से सख्त स•ा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य के अंदर इस समय अमन ़कानून की स्थिति पूरी तरह से खराब हो चुकी है। हर रो•ा दुष्कर्म, कत्ल, लूटपाट जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। यहां तक कि मुख्यमंत्री पंजाब के अपने हलके में उनके प्रोग्राम के दौरान गुंडागर्दी का नंगा नाच हुआ। उनके साथ पीएसी तथा बीसी विग के राज्य प्रधान हरदेव सिंह, जिला प्रधान जगविदर सिंह रामगढ़ , विजय कुमार, गुरिदर सिंह बोदल , सोढी राम, सागर, प्रदीप सिंह मूनका, राजा सुखविदर सिंह, करमजीत सिंह, मनराज सिंह, हरदेव सिंह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी