माइ¨नग की चे¨कग से लौट रहे एसडीएम की कार को टिप्पर ने मारी टक्कर

-एसडीएम हिमांशु अग्रवाल समेत माइ¨नग अफसर ओंकार ¨सह, ड्राइवर व गनमैन घायल संवाद सहयोगी,

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Mar 2018 03:05 AM (IST) Updated:Sat, 10 Mar 2018 03:05 AM (IST)
माइ¨नग की चे¨कग से लौट रहे एसडीएम की कार को टिप्पर ने मारी टक्कर
माइ¨नग की चे¨कग से लौट रहे एसडीएम की कार को टिप्पर ने मारी टक्कर

-एसडीएम हिमांशु अग्रवाल समेत माइ¨नग अफसर ओंकार ¨सह, ड्राइवर व गनमैन घायल

संवाद सहयोगी, दसूहा (होशियारपुर): हाजीपुर व तलवाड़ा में अवैध माइ¨नग का जायजा लेकर लौट रहे दसूहा के एसडीएम ¨हमाशु अग्रवाल की गाड़ी को टिप्पर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एसडीएम समेत माइनिंग अफसर ओंकार ¨सह, गनमैन सतपाल सिंह व ड्राइवर रमेश कुमार को चोट आई है। एसडीएम ने बताया कि वे माइ¨नग अफसर को साथ लेकर अवैध माइ¨नग का जायजा लेने गए थे। दोनों जगह पर उनको कुछ नहीं मिला। लौटते समय बाद दोपहर जब उनकी बेलोरो गाड़ी बडला मोड़ के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार टिप्पर (पीबी-31पी-9904) ने साइड मार दी। उसकी टक्कर के बाद गाड़ी सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बेलोरो का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास के लोगों ने उनको बाहर निकाल सरकारी अस्पताल दसूहा पहुंचाया। एसडीएम के मुंह, नाक और कमर पर चोटें आई हैं। माइ¨नग अफसर ओंकार ¨सह को भी मामूली चोटें आईं। एसडीएम व माइ¨नग अफसर को छुट्टी दे दी गई है, जबकि ड्राइवर व गनमैन की हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी मुकेरियां र¨वदर ¨सह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

रंधावा लुक प्लांट का है टिप्पर, चालक पर केस

एएसआइ भू¨पदर ¨सह ने बताया कि टिप्पर चालक सर्वजीत ¨सह निवासी गढ़दीवाला को गिरफ्तार कर लिया। टिप्पर रंधावा लुक प्लांट दसूहा का है। भू¨पदर के मुताबिक कोका कोला कंपनी ट्रक चालक का कोई कसूर नहीं है। उसी कारण ट्रक चालक को क्लीन चिट दे गई है।

लेट पहुंचा सरकारी अस्पताल का स्टाफ

एसडीएम समेत जब सभी घायलों को सरकारी अस्पताल दसूहा में लाया गया तो अस्तपाल में कोई नहीं था। एक्सरे विभाग का भी कोई मुलाजिम नहीं थे। फोन करके सभी को बुलाया गया। इसके बावजूद एसएमओ डॉ. आरके बग्गा व अन्य स्टाफ लेट से पहुंचा।

chat bot
आपका साथी