होशियारपुर के टांडा में वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य काबू, नंबर प्लेट बदलकर बेचते थे चोरी के वाहन

टांडा पुलिस ने हलका उड़मुड़ टांडा व उसके साथ लगते शहरों में मोटरसाइकिल चोरी करके बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करके गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 07:42 PM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 07:42 PM (IST)
होशियारपुर के टांडा में वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य काबू, नंबर प्लेट बदलकर बेचते थे चोरी के वाहन
होशियारपुर के टांडा में वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य काबू, नंबर प्लेट बदलकर बेचते थे चोरी के वाहन

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़

टांडा पुलिस ने हलका उड़मुड़ टांडा व उसके साथ लगते शहरों में मोटरसाइकिल चोरी करके बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करके गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से 10 मोटरसाइकिल व दो स्कूटी बरामद की हैं। काबू किए गए आरोपितों की पहचान मंदीप सिंह उ़र्फ भांडा निवासी खुद्दा, जसबीर सिंह उ़र्फ सोनू निवासी दारापुर व ओम बहादुर उ़र्फ काला निवासी कलोटी नगर टांडा के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी टांडा विक्रम सिंह ने बताया कि गत दिवस सब इंस्पेक्टर हरमिदर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इलाके में चोरी के मोटरसाईकिल व स्कूटी बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को काबू किया। आरोपितों की निशानदेही पर 10 मोटरसाइकिल व 2 स्कूटी बरामद की। एसआइ हरमिदर सिंह को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपित इलाके में वाहन चोरी करते हैं। बाद में उन्हें औने पौने दामों में बेच देते हैं। पुलिस ने ट्रैप लगाकर उक्त आरोपितों को काबू कर लिया।

पूछताछ करने पर आरोपितों ने माना कि वह अलग अलग इलाकों से वाहन चुराते हैं और बाद में बेचते हैं। ---------------------- वाहन चोरी करने के बाद बदलते थे नंबर प्लेट

आरोपितों ने माना कि वह वाहन चोरी करने से पहले इलाके की रेकी करते थे। वाहन चोरी करने के बाद वह वाहनों की नंबर प्लेट बदल देते थे और कुछ स्टीकरों का प्रयोग कर वाहन की दिखावट बदल देते थे। नंबर प्लेटें बदलने के बाद वह वाहन दूसरे शहरों में बेच देते थे। आरोपितों ने माना कि वह इससे पहले कई वाहन चुराकर बेच चुके हैं।

chat bot
आपका साथी