बसंत नगर में लग रहे टॉवर का इलाका निवासियों ने किया विरोध

मोहल्ला बसंत नगर में पिछले दिनों से घूम रहे टॉवर कंपनी के स्टॉफ का लोगों ने उस समय विरोध करना शुरु कर दिया जब गत रात को लोगों ने एक घर के मालिक से कांट्रेक्ट करके उसकी छत पर रातों रात टॉवर लगना शुरु कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 12:50 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 12:50 AM (IST)
बसंत नगर में लग रहे टॉवर का इलाका निवासियों ने किया विरोध
बसंत नगर में लग रहे टॉवर का इलाका निवासियों ने किया विरोध

फोटो : 51, 52 में है

-बगैर परमिशन के लग रहा है आबादी में टॉवर : प्रेरणा पुरी

-इलाका पार्षद को भी नही पता उक्त टॉवर का

-रातों-रात टॉवर लगाने का था प्लान संवाद सहयोगी, होशियारपुर : मोहल्ला बसंत नगर में पिछले दिनों से घूम रहे टॉवर कंपनी के स्टॉफ का लोगों ने उस समय विरोध करना शुरु कर दिया जब गत रात को लोगों ने एक घर के मालिक से कांट्रेक्ट करके उसकी छत पर रातों रात टॉवर लगना शुरु कर दिया। टॉवर कंपनी का प्लान था कि रातो रात टॉवर लगा दिया जाएगा और किसी को भनक तक नहीं लगेगी और कोई टॉवर लगने के बाद क्या विरोध करेगा। जब टॉवर कंपनी के मुलाजिम रात को टॉवर लगा रहे थे तो आस पास के लोगों को इसकी भनक लग गई और देखते ही देखते लोग मौके पर एकत्रित होने शुरु हो गए। लोगों ने इस दौरान टॉवर कंपनी का विरोध करना शुरु कर दिया। विरोध इतना हुआ का आखिर उन्हें काम बीच में छोड़ कर जाना पड़ा। मोहल्ला निवासी प्रेरणा पुरी ने बताया कि उक्त टॉवर के बारे में जब मकान मालिक से पूछा कि आप ने किसी से परमिशन ली है तो वह कहने लगे कि इसकी किसी परमिशन लेने की कोई जरुरत नहीं होती है। प्रेरणा पूरी ने उन्हें बताया कि किसी भी रिहायशी इलाके में टॉवर लगाने के लिए उक्त इलाका निवासियों से परमीशन लेनी पड़ती है और कम से कम 80 प्रतिशत लोगों के हस्ताक्षर करा कर उक्त कंपनी को देने पड़ते है जिस कंपनी का टॉवर लग रहा हो। टॉवर लगाने के लिए नगर निगम की तरफ से एक एनओसी लेना पड़ता है। इन सब शर्तों के बाद ही टॉवर लगाया जाता है। प्रेरणा पुरी की बात सुनते ही मकान मालिक ने कहा कि वह अपने घर पर टावर लगा कर ही रहेंगें, जिससे जो होता वह कर ले मगर टॉवर लग कर ही रहेगा। उक्त बात सुनते ही गली की अन्य महिलाएं भी इक्ट्ठा हो गई और टॉवर और मकान मालिक के विरोध में नारेबाजी करने लगे। इस अवसर पर जो¨गद्र ¨सह जीवन लाल, पूनम राजपूत, अशवनी राजपूत, कांता देवी, पूनम शर्मा, नीलम शर्मा, ¨रकू देवी, करनजीत कौर,सरोज, भारहती देवी, शर्मिला देवी, सोमनाथ, सुखवीर कुमार, कर्नवीर ¨सह, विनोद कुमार, तनु, दर्शन लाल व सोहन लाल हाजिर थे। रातों-रात टावर लगाने का था प्लान

इलाका निवासियों ने बताया कि टॉवर कंपनी का प्लान था कि रातों-रात टॉवर लगाया जाए ताकि लोग विरोध भी न कर सकें। मकान मालिक जिसके घर में टॉवर लग रहा है ने इलाका निवासियों को पूरी तरह से अंधेरे में रखा और किसी को भी कानों कान खबर नहीं होने दी। क्या कहते है वार्ड पार्षद

उक्त टॉवर के बारे में जब वार्ड पार्षद कुलवंत ¨सह सैनी से बात की तो उन्होंने बताया कि उसके ध्यान में ऐसी कोई बात नही है। यह बात तो सभी को पता है कि बगैर परमिशन के रिहायशी इलाके में मोबाईल का टॉवर नहीं लगाया जा सकता है। अगर कोई ऐसी बात है तो उसके खिलाफ तुरंत कारवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी