प्रि. उर्मिल सूद और ज्योति भारद्वाज को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड मिला

सेंट सोल्जर ग्रुप शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सेवाएं दे रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 03:54 PM (IST) Updated:Sat, 08 Feb 2020 05:44 PM (IST)
प्रि. उर्मिल सूद और ज्योति भारद्वाज को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड मिला
प्रि. उर्मिल सूद और ज्योति भारद्वाज को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड मिला

जेएनएन, होशियारपुर : सेंट सोल्जर ग्रुप शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सेवाएं दे रहा है। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड प्राप्त कर इस बात को सच साबित कर दिखाया है सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ऊना रोड होशियारपुर की प्रिसिपल उर्मिल सूद व अध्यापिका वंदना मेहता तथा सेंट सोल्जर स्कूल नकोदर की प्रिसिपल ज्योति भारद्वाज ने।

दिल्ली की अवंतिका फाउंडेशन ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सेवाओं के लिए अवंतिका पुरस्कार समारोह पीडीए आर्या महिला विद्यालय में आयोजित किया। इस कार्यक्रम में नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के संयुक्त सचिव आइएएस अधिकारी रमेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे। इनके अलावा अवंतिका फाउंडेशन दिल्ली के निर्देशक डॉ. आनंद अग्रवाल, दविदर कौर तथा राकेश भाटिया विशेष रूप से उपस्थित थे। इन अतिथियों ने प्रिसिपल सूद, प्रिसिपल भारद्वाज तथा अध्यापिका वंदना को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सेवाओं के लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड से सम्मानित करते हुए आगे भी इस परंपरा को जारी रखने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी