पावरकाम का कारनामा : पहले माफ किया, अब बकाया जोड़कर थमाया बिल

पंजाब सरकार ने चुनावी स्टंट करते हुए पंजाब की जनता से बहुत बड़े-बड़े वादे किए थे। जिनमें बिजली का पिछला बिल माफ करते हुए पंजाब में बिजली की कीमत तीन रुपये प्रति यूनिट तय करने की बात भी कही गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 03:54 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 03:54 PM (IST)
पावरकाम का कारनामा : पहले माफ किया, अब बकाया जोड़कर थमाया बिल
पावरकाम का कारनामा : पहले माफ किया, अब बकाया जोड़कर थमाया बिल

जागरण टीम, होशियारपुर : पंजाब सरकार ने चुनावी स्टंट करते हुए पंजाब की जनता से बहुत बड़े-बड़े वादे किए थे। जिनमें बिजली का पिछला बिल माफ करते हुए पंजाब में बिजली की कीमत तीन रुपये प्रति यूनिट तय करने की बात भी कही गई थी। परंतु अब इसके उलट हो रहा है। न तो गरीबों का पिछला बिल माफ हुआ न ही बिजली सस्ती हुई। इसकी ताजा मिसाल मोहल्ला कमालपुर में देखने को मिला। जहां एक परिवार का बिल तो क्या माफ होना था उल्टा बिल में पिछला बकाया भी जोड़ दिया गया है। जिला संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने कमालपुर में रहने वाले परिवार का बिल देखते हुए कहा कि गरीब परिवार ने सोचा था कि उनका बिल माफ हो गया है। लेकिन पिछला बिल भी जोड़कर परिवार को 11 हजार 659 रुपए का बिल थमा दिया गया है। यही नहीं बिजली विभाग परिवार से पूरे बिल की मांग भी कर रहा है। इससे पंजाब की चन्नी का असली चेहरा लोगों के सामने आ चुका है। कर्मवीर बाली ने कहा कि अगर सरकार में थोड़ी सी भी इंसानियत बची है तो गरीबों का बिल माफ करें और गरीबों को राहत दे।

chat bot
आपका साथी