सावधानी ही बचाव ताकि तंदुरुस्त रहे परिवार

श्रीमति सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी ने डिवाइन पब्लिक स्कूल पुरहीरां में जागरूकता कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Mar 2020 05:06 PM (IST) Updated:Fri, 20 Mar 2020 06:12 AM (IST)
सावधानी ही बचाव ताकि तंदुरुस्त रहे परिवार
सावधानी ही बचाव ताकि तंदुरुस्त रहे परिवार

जेएनएन, होशियारपुर : श्रीमति सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी ने डिवाइन पब्लिक स्कूल पुरहीरां में जागरूकता कैंप लगाया। इस दौरान बच्चों के माता-पिता को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया गया। स्कूल की मुख्य अध्यापिका पूजा शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने या आतंकित होने कि जरूरत नहीं है, इसमें सावधानी ही बचाव है। उन्होंने समझाया कि हमें इससे बचाव के लिए क्या सावधानियां रखनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि साबुन से हाथों को कम से कम 20 सेकेंड तक धोएं। कुछ भी खानें से पहले हाथों को अच्छी तरह साफ करें। इसके अलावा खांसते एवं छींकते समय मुंह को ढककर रखें। भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। अगर आप कहीं बाहर से आ रहे हैं, तो घर पहुंच कर सबसे पहले अपनें हाथों को अच्छी तरह से साफ करें।

संस्था के अध्यक्ष निपुण शर्मा ने कहा कि बच्चों एवं बुजुर्गो को इस वायरस से बचाव के लिए विशेष ध्यान देने कि जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसी से भी बात करते समय दूरी बनाए रखें। इस मौके पर छविल अख्तर, राजिदर कौर, जसविदर कौर, गुरसिमरन कौर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी