तंबाकू और धूम्रपान से होते हैं कई रोग : महेश

अंतरराष्ट्रीय तंबाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस पर सेंट मेरी स्कूल भटोली में जागरूकता शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 04:00 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 04:00 PM (IST)
तंबाकू और धूम्रपान से होते हैं कई रोग : महेश
तंबाकू और धूम्रपान से होते हैं कई रोग : महेश

संवाद सहयोगी, दातारपुर : अंतरराष्ट्रीय तंबाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस पर सेंट मेरी स्कूल भटोली में जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर की अध्यक्षता अमित शर्मा ने की। इस अवसर पर एमडी शिक्षाविद महेश शर्मा ने कहा कि आज चिकित्सा अध्ययनों ने यह प्रमाणित कर दिया है कि तंबाकू धूम्रपान कई रोगों को बढ़ावा देने वाले प्रमुख कारणों में से एक है। उन्होंने कहा धूम्रपान के स्वास्थ्य निहित खतरों के कारण, कई देशों ने तंबाकू पदार्थों पर उच्च कर लगा दिए हैं और तंबाकू व धूम्रपान को रोकने के प्रयासों के रूप में धूम्रपान विरोधी अभियान प्रत्येक वर्ष शुरू किए जाते हैं। हम सभी को एकजुट होकर इस मुहिम में शामिल होना चाहिए। इसी अवसर पर अमित शर्मा ने कहा कि वर्तमान में धूम्रपान की सबसे प्रचलित विधि सिगरेट है, जो मुख्य रूप से उद्योगों द्वारा निर्मित होती है। 2007 की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रत्येक वर्ष दुनिया में लाखों लोग इस लत के कारण काल कवलित होते हैं। महेश शर्मा ने कहा हमे खुद तो तम्बाकू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और दूसरों को भी इस की हानियों के विषय में जागरूक करना चाहिए। इस अवसर पर बबीता, अंकुश तथा समस्त स्टाफ मौजूद था।

chat bot
आपका साथी