चार पीजी को फायर सिस्टम न लगाने पर नोटिस जारी

डीसी अपनीत कौर के दिशा निर्देशों पर जिले के सभी उपमंडलों में एसडीएम ने पीजीज की चेकिग की। वहां पर जरूरी सुविधाओं की जांच की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 12:59 AM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 06:12 AM (IST)
चार पीजी को फायर सिस्टम न लगाने पर नोटिस जारी
चार पीजी को फायर सिस्टम न लगाने पर नोटिस जारी

जेएनएन, होशियारपुर : डीसी अपनीत कौर के दिशा निर्देशों पर जिले के सभी उपमंडलों में एसडीएम ने पीजीज की चेकिग की। वहां पर जरूरी सुविधाओं की जांच की गई। जिलेभर में समय-समय पर पीजीज की जांच होती रहेगी। इस दौरान एसडीएम होशियारपुर अमित महाजन व कमिश्नर नगर निगम बलबीर राज सिंह के नेतृत्व में भी टीम ने होशियारपुर के पीजी की जांच की और चार पीजी को फायर सेफ्टी सिस्टम न लगाने पर नोटिस जारी किया है। जिले के सभी पीजी को निर्देश दिए हैं कि वे अपने पीजी में बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ फायर सेफ्टी सिस्टम लगाना यकीनी बनाएं। चेकिग के दौरान पीजी में आने जाने के रास्ते की सही व्यवस्था व इमारत की हालत पर विशेष ध्यान देकर पीजी मालिकों निर्देश भी दिए जा रहे हैं। जिस घर में पीजी रहते हैं, वहां पर मकान मालिक या उसके पारिवारिक सदस्य का रहना जरूरी है व इसके साथ-साथ पीजी में सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त रहनी चाहिए। पीजी रखने वाले मकान मालिक के लिए जरूरी है कि वह पीजी की जानकारी संबंधित पुलिस स्टेशन को जरूर दें। जिस पीजी ने निर्धारित शर्ते पूरी न की गई उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी