सेंट सोल्जर स्कूल में राष्ट्रपिता को श्रद्धासुमन किए अर्पित

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ऊना रोड तथा लक्ष्मी एन्क्लेव होशियारपुर में बलिदान दिवस पर महात्मा गांधी को याद करते हुए उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Feb 2020 12:11 AM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 06:10 AM (IST)
सेंट सोल्जर स्कूल में राष्ट्रपिता को श्रद्धासुमन किए अर्पित
सेंट सोल्जर स्कूल में राष्ट्रपिता को श्रद्धासुमन किए अर्पित

जेएनएन, होशियारपुर : सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ऊना रोड तथा लक्ष्मी एन्क्लेव होशियारपुर में बलिदान दिवस पर महात्मा गांधी को याद करते हुए उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस मौके पर छात्रों ने गांधी जी के जीवन पर कोरियोग्राफी पेश कर आजादी में दिए गए उनके योगदान को रूपांतरित किया। इस अवसर प्रिसिपल उर्मिल सूद ओर प्रिसिपल सुशील सैनी ने विद्यार्थियों को बताया की भारत की आजादी के आंदोलन में गांधी जी के योगदान से उनका नाम पूरे देश वासियों में उत्साह व प्रेरणा का संचार करता रहेगा। वह अहिसा में विश्वास रखते थे ओर उन्होंने इसी को अपना हथियार बनाकर भारत को आजादी दिलाई। इस मौके पर सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी ब्रांचों में 11 बजे दो मिनट का मौन धारण कर गांधी जी को श्रद्धांजलि दी गई ओर विद्यार्थियों को गांधी जी जैसे विचार अपने अंदर पैदा करने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी