गुरु नानक देव व गुरु रविदास को समर्पित कीर्तन दरबार

जेएनएन, होशियारपुर शिरोमणि गुरु रविदास चेरिटेबल सभा पंजाब और श्री गुरु रविदास वेलफेयर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Oct 2017 03:01 AM (IST) Updated:Mon, 09 Oct 2017 03:01 AM (IST)
गुरु नानक देव व गुरु रविदास को समर्पित कीर्तन दरबार
गुरु नानक देव व गुरु रविदास को समर्पित कीर्तन दरबार

जेएनएन, होशियारपुर

शिरोमणि गुरु रविदास चेरिटेबल सभा पंजाब और श्री गुरु रविदास वेलफेयर सोसायटी सैंचा की तरफ से सतगुरु रविदास महाराज और सतगुरु गुरु नानक देव जी को समर्पित महान कीर्तन दरबार शनिवार को शाम 5 बजे से रविवार भोर होने तक करवाया गया। इस मौके पर सभा के प्रधान जगदीश लाल बद्धण ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध कथा-कीर्तन करने वाले रागी जत्थे और संत-महापुरुषों ने कीर्तन दरबार में शिरकत की।

इस मौके पर ज्ञानी ओंकार ¨सह गढ़ पधाना वाले, कुलवंत ¨सह रागी कविश्री जत्था गुरदासपुर वाले, बीबी प्रदीप कौर हजूरी रागी गुरुद्वारा शहीद ¨सह दशमेश नगर होशियारपुर, संत बिहारी लाल डेरा बल खालसा ऊना वाले, भाई सतिन्द्र ¨सह जी हजूरी रागी गुरुद्वारा कलगीधर होशियारपुर, ज्ञानी हुस्न लाल कीर्तनी जत्था कपूरथला वाले, भाई प्रकाश ¨सह गुरुद्वारा मीठा टिवाना वाले, भाई मक्खन ¨सह होशियारपुर वाले, भाई हरपाल ¨सह जालंधर वाले, भाई कश्मीर ¨सह कादर नवांशहर वाले, भाई सतनाम ¨सह सोलन हिमाचल प्रदेश वाले, भाई बावा ¨सह गुरदासपुर वाले, भाई रणवीर ¨सह दसूहे वाले ने हाजिरी लगवाई और प्रवचनों और कीर्तन द्वारा उपस्थित संगत को निहाल किया।

सेवानिवृत्त एसडीओ तेज राम की तरफ से लिखी किताब बहुत जन्म बिछड़े मेरे माधो का विमोचन भी किया गया। समूह श्री गुरु रविदास सभाएं, भगवान वाल्मीकि सभाएं, धार्मिक सभाएं, धार्मिक संगठनों और समूह साध संगत के सहयोग के साथ यह कीर्तन दरबार करवाया गया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी की तरफ से परमजीत ¨सह सचदेवा, केंद्रीय मंत्री भारत सरकार विजय सांपला भी उपस्थित हुए।

इस अवसर पर प्यारा ¨सह बद्धण वरिष्ठ उपाध्यक, भगवान दास ठेकेदार महासचिव, हरभजन लाल, प्रेम ¨सह खानपुर, कृष्ण लाल दड़ोच, एसडीओ तेज राम, सरबजीत ¨सह विर्दी, ओमलाल, एडवोकेट कमलजीत ¨सह सरोआ, विधि चंद, सरपंच बलविंदर कुमार टूरा, डॉ. मनोहर लाल जोली, सतीश कुमार खानपुर, बलविंदर कुमार आदमवाल, सर्जित कुमार सैंचा, एडवोकेट रणजीत कुमार और राम जी दास आदि ने भी कीर्तन दरबार में हाजिरी लगाई। इस दौरान संगत के लिए अटूट लंगर भी बरता गया।

chat bot
आपका साथी