सहायक कमिश्नर से मिले इंटक कार्यकर्ता

कैटल पौंड में पशुओं के चारे के लिए आ रही तूड़ी की कमी के बारे में संचालक कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल नगर निगम के सहायक कमिश्नर संदीप तिवाड़ी से मिला। इस मौके पर बाली ने कहा कि तूड़ी माफिया द्वारा रोजाना मनमाने दाम बढ़ाने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 15 दिन पहले तूड़ी के दाम 4 रुपये 20 पैसे थे। अब मनमाने ढंग से 6 रुपये 40 पैसे कर दिए हैं। बेलगाम दाम बढ़ने के कारण कैटल पौंड में रखे गए पशुओं को चारा डालना मुश्किल हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 08:12 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 08:12 PM (IST)
सहायक कमिश्नर से मिले इंटक कार्यकर्ता
सहायक कमिश्नर से मिले इंटक कार्यकर्ता

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : कैटल पौंड में पशुओं के चारे के लिए आ रही तूड़ी की कमी के बारे में संचालक कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल नगर निगम के सहायक कमिश्नर संदीप तिवाड़ी से मिला। इस मौके पर बाली ने कहा कि तूड़ी माफिया द्वारा रोजाना मनमाने दाम बढ़ाने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 15 दिन पहले तूड़ी के दाम 4 रुपये 20 पैसे थे। अब मनमाने ढंग से 6 रुपये 40 पैसे कर दिए हैं। बेलगाम दाम बढ़ने के कारण कैटल पौंड में रखे गए पशुओं को चारा डालना मुश्किल हो गया है। तूड़ी विक्रेताओं से दाम तय करने के बावजूद तूड़ी नहीं भेजी जा रही। अब ऐसे में कैटल पौंड में रखे गए पशुओं की देख रेख करने में परेशानी हो रही है। बाली ने कहा कि तूड़ी की कमी के कारण अगर कोई पशु मरता है तो वह तूड़ी विक्रेताओं को पार्टी बनाकर कार्रवाई करवाएंगे। संदीप तिवाड़ी ने भरोसा दिलाया कि डीसी के नोटिस में यह बात लाई जाएगी व जल्द इसका समाधान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी