अवैध शराब बरामद, दो के खिलाफ मामला दर्ज

जिला पुलिस ने दो थानों में बीस बोतल शराब बरामद कर महिला सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना गढ़दीवाला के एएसआइ अमरीक सिंह कर्मचारियों के साथ चेकिग के संबंध में सरहाला-गालोवाल से गांव धुरियां जा रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:31 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:19 AM (IST)
अवैध शराब बरामद, दो के खिलाफ मामला दर्ज
अवैध शराब बरामद, दो के खिलाफ मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : जिला पुलिस ने दो थानों में बीस बोतल शराब बरामद कर महिला सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना गढ़दीवाला के एएसआइ अमरीक सिंह कर्मचारियों के साथ चेकिग के संबंध में सरहाला-गालोवाल से गांव धुरियां जा रहे थे। चोलीपुर गांव के पास पहुंचे, तो सामने से एक व्यक्ति पैदल आ रहा था जिसके हाथ में प्लास्टिक कैन पकड़ा था। वह पुलिस को देख एकदम घबरा कर झाड़ियों की तरफ जाने लगा। पुलिस ने रुकने का इशारा किया जिस पर व्यक्ति हाथ में पकड़ा कैन नीचे गिरा कर भागने लगा। उसे काबू करके कैन की तलाशी लेने पर 6750 एमएल अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को काबू करके मामला दर्ज कर लिया है। उसकी पहचान हरप्रीत सिंह वासी धुरियां सराई थाना गढ़दीवाला के रूप में हुई है। इसी तरह थाना चब्बेवाल के एएसआइ गुरमिदर सिंह साथी पुलिस कर्मचारियों के साथ गांव चग्गरां से बोहन की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में सिपाही सुरिदर सिंह एक्साइज विभाग होशियारपुर ने बताया कि एक महिला जिसका नाम कमलजीत कौर वासी बोहन है, वह गुरुद्वारा हरियां बेलां की तरफ से शराब लेकर आ रही है। उसे छापेमारी करके मौके पर काबू किया जा सकता है। पुलिस ने तुरंत हरियांबेलां रोड पर नाकाबंदी की तो सामने से आ रही महिला से पूछने पर उसने अपना नाम कमलजीत कौर बताया। महिला पुलिस कांस्टेबल ने उक्त महिला के थैले की तलाशी ली जिसमें से 11 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी