बर्ड फ्लू : अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड पौंग झील में 122 और परिदों की मौत, 90 प्रतिशत मृतक पक्षी बार हेडेड गीज प्रजाति के

अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड पौंग झील में विदेशी परिंदों की मौत का सिलसिला नहीं रहा है। हालांकि पिछले दो दिनों में मौतों की संख्या में कमी जरूर नजर आने लगी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 07:00 AM (IST)
बर्ड फ्लू : अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड पौंग झील में 122 और परिदों की मौत, 90 प्रतिशत मृतक पक्षी बार हेडेड गीज प्रजाति के
बर्ड फ्लू : अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड पौंग झील में 122 और परिदों की मौत, 90 प्रतिशत मृतक पक्षी बार हेडेड गीज प्रजाति के

संस, तलवाड़ा : अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड पौंग झील में विदेशी परिंदों की मौत का सिलसिला नहीं रहा है। हालांकि पिछले दो दिनों में मौतों की संख्या में कमी जरूर नजर आने लगी हैं। सोमवार को 122 और पक्षियों की मौत हो गई। इनमें धमेटा रेंज से छह व नगरोटा सुरिया रेंज से 116 मृत पाए गए हैं। 90 प्रतिशत मृतक पक्षियों में बार हेडेड गीज की प्रजाति के है व अन्य पक्षियों की संख्या दस फीसद से भी कम है। अब तक 4357 पक्षी मृत पाए गए हैं। बर्ड फ्लू कहा से आया, इसकी सच्चाई जानने के लिए वन्य जीव प्राणी विभाग हिमाचल प्रदेश स्टडी करवाने पर विचार विमर्श कर रहा है। वन्य प्राणी विंग के अधिकारियों व पौंग बाध स्थित फिशरी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जय सिंह के अनुसार मछलियों की मौत के बारे में अभी कोई सूचना नहीं है।

उधर, मत्सय व पशुपालन की टीम हर रोज झील का दौर कर रही है। टीम में शामिल अधिकारियों ने सोमवार को ताजा हालत का जायजा लिया और वायरस की रोकथाम के लिए उचित दिशा-निर्देश भी दिए। वन्य प्राणी विभाग शिमला की पीसीसीएफ अर्चना शर्मा ने बताया कि एविएन इन्फ्लुएंजा से 122 और विदेशी पक्षियों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि धमेटा रेंज व नगरोटा सुरिया में दो दिन से पक्षियों के मृतक अवस्था में मिलने की संख्या में काफी कमी दर्ज की जा रही है जोकि हम सभी के लिए सुखद बात है। उन्होंने दावा किया कि झील के आसपास विदेशी पक्षियों में पाया गया एविएन इन्फ्लुएंजा वायरस पूरी तरह से नियंत्रण में है।

chat bot
आपका साथी