एमएसके डे बोर्डिंग स्कूल में मेहंदी मुकाबले करवाए

संस्था एमएसके डे बोर्डिंग सीबीएसई सेकेंडरी स्कूल कोटली जंड अपनी अलग गतिविधियों के कारण चर्चा में रहा हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Nov 2018 11:10 PM (IST) Updated:Tue, 27 Nov 2018 11:10 PM (IST)
एमएसके डे बोर्डिंग स्कूल में मेहंदी मुकाबले करवाए
एमएसके डे बोर्डिंग स्कूल में मेहंदी मुकाबले करवाए

सवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : संस्था एमएसके डे बोर्डिंग सीबीएसई सेकेंडरी स्कूल कोटली जंड अपनी अलग गतिविधियों के कारण चर्चा में रहा हैं। आज यहां स्कूल प्रधान सुख¨वदर ¨सह अरोड़ा के दिशा-निर्देश पर ¨प्रसिपल नवीन पुरी की अगुआई में बच्चों के काल्पनिक गुणों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग हाउस में रंगोली और मेहंदी मुकाबला करवाए गए। जिसमें सावन हाउस, किरपाल हाउस, रा¨जदर हाउस और दर्शन हाउस के बच्चों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। जिस दौरान बच्चों ने बढे़ बेहतरीन ढंग के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस मौके विजेता रहे रा¨जदर हाउस के बच्चों को सम्मानित किया गया। मेहंदी के करवाए मुकाबलों में रा¨जदर हाउस का प्रदर्शन अच्छा रहा। इस मौके ¨प्रसिपल नवीन पुरी ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए उनकी सफलता पर मुबारकवाद दी और उन्होंने कहा के बच्चों को अपनी कला उजागर करने के लिए ऐसे मुकाबलों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर स्कूल स्टाफ में सिमरनजीत कौर, गुरमीत कौर, सुख¨वदर कौर, सुरजीत कौर, रा¨जदर कौर, अशीमा, रजनी बाला, मनदीप कौर, रमनदीप कौर, आज्ञा कौर, हर¨जदर कौर, न¨रदर कौर, शैंकी अब्रोल, मंजीत कौर, रीना, गुरशरण कौर, पारुल, मनमोहन ¨सह और डीपी कुल¨वदर ¨सह हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी