बस स्टैंड पर जगह-जगह फेंका जा रहा कूड़ा

होशियारपुर में बना भगवान श्री वाल्मीकि बस स्टैंड अपनी कार्यशैली के कारण अकसर चर्चा में रहता है। गंदगी, अव्यवस्था व सुरक्षा को लेकर बस स्टैंड प्रबंधन हमेशा सवालों के घेरे में रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 11:28 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 11:28 PM (IST)
बस स्टैंड पर जगह-जगह फेंका जा रहा कूड़ा
बस स्टैंड पर जगह-जगह फेंका जा रहा कूड़ा

व¨रदर बेदी, होशियारपुर

होशियारपुर में बना भगवान श्री वाल्मीकि बस स्टैंड अपनी कार्यशैली के कारण अकसर चर्चा में रहता है। गंदगी, अव्यवस्था व सुरक्षा को लेकर बस स्टैंड प्रबंधन हमेशा सवालों के घेरे में रहता है। सोमवार को जागरण टीम द्वारा बस स्टैंड का मौका मुआयना किया गया तो बस स्टैंड प्रबंधन की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगता नजर आया। बस स्टैंड के भीतर सफाई कर्मियों द्वारा इधर-उधर रखे गए झाड़ू देखने को मिले वहीं बस स्टैंड परिसर में जगह जगह कचरा फैला दिखाई दिया। बस स्टैंड में मुसाफिरों द्वारा फेंके गए खाली लिफाफे व इधर उधर फैला कचरा सफाई व्यवस्था को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा था। वहीं रही सही कसर सफाई कर्मियों द्वारा प्लेटफार्म के ऊपर ही रखे झाड़ू पूरी करते दिखाई दे रहे थे। अकसर देखने में आता है कि साफ-सफाई करने के बाद सफाई कर्मी झाडू को निर्धारित स्थान पर रखने की बजाए टिकट काउटरों से सटा कर रख देते हैं। जिससे बस स्टैंड प्रबंधन की उदासीनता तो नजर आती ही है, साथ ही इन काउंटरों पर रखे झाड़ू भी यात्रियों का स्वागत करते नजर आते हैं। टिकट काउंटर पर कर्मचारी एक ओर जहां टिकट काटते हैं। वहीं दूसरी और टिकट काउंटर से सटा कर रखा गया झाड़ू टिकट काउंटर की शोभा बढ़ाते नजर आते हैं। बस स्टैंड की सीढि़यों के नीचे बनी खाली जगह पर लोग कचरा फेंक रहें हैं। यात्रियों के लिए बने पीने वाले पानी के स्थान पर गंदगी फैली रहती है। मगर किसी भी अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा। कचरा करता है यात्रियों का स्वागत

वहीं बस स्टैंड परिसर व निकासी द्वार के अलावा बस स्टैंड के भीतर पैदल जाने वाले द्वार पर भी फैला कचरा यात्रियों का स्वागत करता नजर आता है। जिसे देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बस स्टैंड प्रबंधन स्वच्छ भारत की मुहिम को लेकर कितना गंभीर है। हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे

इस बारे में पहले भी कई बार दैनिक जागरण द्वारा बस स्टैंड प्रबंधन के ध्यान में लाया जा चुका है। बस स्टैंड प्रबंधन अधिकारियों द्वारा इस बारे में सख्ती से पेश आने के बारे में कहा था। मगर प्रबंधन के लाख दावों के बाद भी हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे। बस चालक भी कम नहीं

वहीं दूसरी ओर बस स्टैंड के अंदर लगने वाली निजी व सरकारी बसों के चालक व सहचालक भी बस स्टैंड में गंदगी फैलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। सवारी उतारने के बाद बस स्टैंड परिसर में ही बसों के भीतर सफाई करने के बाद कचरा बस स्टैंड में ही फेंक देते हैं। जिससे बस स्टैंड में कचरा फैलता है।

chat bot
आपका साथी