खालसा कॉलेज फॉर वूमेन में प्रशिक्षण शिविर करवाया

गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज फार वूमेन दसूहा में दो दिवसीय ट्रेन द ट्रेनर प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 12:07 AM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 06:20 AM (IST)
खालसा कॉलेज फॉर वूमेन में प्रशिक्षण शिविर करवाया
खालसा कॉलेज फॉर वूमेन में प्रशिक्षण शिविर करवाया

संवाद सहयोगी, दसूहा : गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज फार वूमेन दसूहा में दो दिवसीय 'ट्रेन द ट्रेनर' प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें गुड़गांव से कारपोरेट ट्रेनर गुरविदर गिल इस प्रोग्राम बारे प्रशिक्षण देने पहुंचे। जिसमें अंग्रेजी विभाग, कंप्यूटर विभाग और विज्ञान विभाग के लगभग दस स्टाफ सदस्यों ने शिरकत की। गुरविदर गिल ने बताया कि यह सॉफ्टवेयर खास करके इंडिया के विद्यार्थियों को मुख्य रखकर डिजाइन किया गया है। जिसमें वह अंग्रेजी बोलने, श्रवण की महारत हासिल करने साथ-साथ अपने सिलेबस में कुशलता को भी सुधार सकते हैं। यह कंप्यूटर बेस्ड प्रशिक्षण प्रोग्राम है। इस सॉफ्टवेयर में अंग्रेजी शब्दावली सीखने के लिए ऑडियो से और वीडियो सहूलियत उपलब्ध हैं और इस की मोबाइल एप भी है। इस मौके कालेज के प्रिसिपल डॉ. नीना अनेजा ने प्रोग्राम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे प्रोग्राम कॉलेज में समय-समय पर होने चाहिए। जिससे इलाके के बच्चे इस का भरपूर फायदा उठाकर अपनी अंग्रेजी बोलने और श्रवण की कुशलता को सुधार कर समय के साथी बने। इस प्रोग्राम के इंचार्ज कंप्यूटर विभाग के प्रमुख प्रो. गुरबिदर कौर ने विशेष भूमिका निभाई। इस मौके कालेज के डीन डॉ. रुपिदर कौर रंधावा, वाइस प्रिसिपल नरिदर कौर घुम्मण और समूह स्टाफ उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी