एथलेटिक्स मीट में ग्रीन निकेतन ने बाजी मारी

माहिलपुर के संत बाबा हरी¨सह मॉडल स्कूल में ¨प्रसिपल जीन सी कुरियन की अगुआई में वार्षिक एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अर्जुन अवॉर्डी एथलीट माधुरी ए ¨सह और एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल विजेता सुनीता रानी शामिल हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 05:27 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 05:27 PM (IST)
एथलेटिक्स मीट में ग्रीन निकेतन ने बाजी मारी
एथलेटिक्स मीट में ग्रीन निकेतन ने बाजी मारी

संवाद सहयोगी, माहिलपुर : माहिलपुर के संत बाबा हरी¨सह मॉडल स्कूल में ¨प्रसिपल जीन सी कुरियन की अगुआई में वार्षिक एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अर्जुन अवॉर्डी एथलीट माधुरी ए ¨सह और एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल विजेता सुनीता रानी शामिल हुई। समागम की प्रधानगी ¨वग कमांडर हरदेव ¨सह ढिल्लों, खालसा कॉलेज के ¨प्रसिपल डॉ. पर¨वदर ¨सह, बीएड कॉलेज के ¨प्रसिपल धीरज शर्मा ने की। एथलेटिक्स मीट में ग्रीन निकेतन ने प्रथम, ब्लू निकेतन ने दूसरा और रेड निकेतन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। एथलेटिक्स मुकाबलों में ओवरऑल ट्रॉफी ग्रीन निकेतन को विजेता घोषित किया गया। सभी विजेता खिलाड़ियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस समागम में किरण अग्निहोत्री, अनुराधा रानी, सरनप्रीत कौर, कोमल चिटकारा, निधि, राजुला देवसाई, नवजोत ¨सह, पर¨मदर ¨सह, मनप्रीत कौर, आरती भारद्वाज, करन ठाकुर, विशाल राणा, सोनिया, पूनम रानी, जोती बाला, दलजीत कौर, सुरजीत कौर, मीना रानी, सुनीता रानी, मनियासा सहित स्कूल के अध्यपक और प्रबंधन सदस्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी