सिल्वर ओक स्कूल में करवाई विशेष सभा

सिल्वर ओक इंटरनेशनल स्कूल सेहबाजपुर टांडा में बाल दिवस मनाया गया। चेयरमैन त्रिलोचन ¨सह बिट्टू के दिशा निर्देश अनुसार ¨प्रसिपल राकेश शर्मा और प्रशासिका मनीषा संगर ने विशेष सभा का आयोजन करवाया। इसमें पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा के बच्चों ने हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 04:19 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 04:19 PM (IST)
सिल्वर ओक स्कूल में करवाई विशेष सभा
सिल्वर ओक स्कूल में करवाई विशेष सभा

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : सिल्वर ओक इंटरनेशनल स्कूल सेहबाजपुर टांडा में बाल दिवस मनाया गया। चेयरमैन त्रिलोचन ¨सह बिट्टू के दिशा निर्देश अनुसार ¨प्रसिपल राकेश शर्मा और प्रशासिका मनीषा संगर ने विशेष सभा का आयोजन करवाया। इसमें पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा के बच्चों ने हिस्सा लिया। ¨प्रसिपल राकेश शर्मा  ने बच्चों को भारत का भविष्य बताते हुए कहा के बच्चों अपनी-अपनी योग्यता के अनुसार अपनी प्रतिभा निखारें और शिक्षा, अनुशासन के रास्ते पर चलकर महान नागरिक बने। इसके बाद बच्चों ने नाटक, भाषण व कविताओं के द्वारा खूब मनोरंजन किया। प्रशासिका मनीषा संगर ने बच्चों को बाल मजदूरी व नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। बारहवीं कक्षा की छात्रा हरलीन कौर ने बच्चों के साथ म्यूजिकल चेयर जैसी खेलों का आयोजन किया। इस अवसर पर मैनेजर करनजीत, तरुण सैनी, अमरजीत कौर, कुल¨वदर कौर, वाईस ¨प्रसिपल उमेश, तरुण, लवलीन, संजीव शर्मा, बिक्रमजीत ¨सह व जगबद्धन आदि उपस्थित थे।  

chat bot
आपका साथी