एटीएम लूटने की कोशिश, सीसीटीवी तोड़े

होशियारपुर-चंडीगढ़ रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल ऑफिस के एटीएम में चोरों ने एटीएम तोड़कर पैसे निकालने की कोशिश की। चोर एटीएम का अगला ढक्कन ही तोड़ सके और काफी कोशिश के बाद जब पैसे नहीं निकले तो वे बिना पैसे निकाले ही फरार हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 10:48 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 10:48 PM (IST)
एटीएम लूटने की कोशिश, सीसीटीवी तोड़े
एटीएम लूटने की कोशिश, सीसीटीवी तोड़े

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : होशियारपुर-चंडीगढ़ रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल ऑफिस के एटीएम में चोरों ने एटीएम तोड़कर पैसे निकालने की कोशिश की। चोर एटीएम का अगला ढक्कन ही तोड़ सके और काफी कोशिश के बाद जब पैसे नहीं निकले तो वे बिना पैसे निकाले ही फरार हो गए। चोर जाते-जाते सुबूत मिटाने के लिए एटीएम में लगे सीसीटीवी भी तोड़ गए। घटना का पता उस समय लगा जब रूटीन चे¨कग के दौरान एटीएम सिक्योरिटी इंचार्ज मनदीप ¨सह सुबह एटीएम चेक करने के लिए पहुंचा। वह जैसे ही एटीएम में दाखिल हुआ तो एटीएम टूटा देखकर वह हैरान हो गया। जांच की तो पता चला कि सीसीटीवी कैमरे भी टूटे हुए थे। एसएचओ ने कहा कि फुटेज की जांच की जा रही है। आरोपित जल्द ही काबू कर लिए जाएंगे। थाना सिटी पुलिस को दी सूचना

मनदीप ने तुरंत इसकी सूचना थाना सिटी की पुलिस को दी। सूचना ही मिलते ही थाना सिटी के एसएचओ गो¨बदर कुमार व डीएसपी सिटी अनिल कोहली मौके पर पुलिस पार्टी के साथ पहुंच गए और जांच शुरू की। थाना सिटी के एसएचओ गो¨बदर कुमार ने इस वारदात की सूचना तुरंत ¨फगर ¨प्रट एक्सपर्ट को दी। जल्द पकड़े जाएंगे आरोपित : एसएचओ

एसएचओ गो¨बदर कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह मनदीप ¨सह का फोन आया था कि एटीएम में मशीन को तोड़ने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में डॉग स्क्वॉयड की भी मदद ली जा रही है। चोर जाते समय सीसीटीवी भी तोड़ गए। आरोपितों को जल्द काबू कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी