बसंत पंचमी पर छात्राओं ने गिद्दे से बांधा समां

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल टांडा में बसंत पंचमी का त्योहार मनाया गया। इस संबंध में आयोजित कार्यक्रम को दौरान सब से पहले स्कूल डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी के नेतृत्व में मां सरस्वती की पूजा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 12:33 AM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 12:33 AM (IST)
बसंत पंचमी पर छात्राओं ने गिद्दे से बांधा समां
बसंत पंचमी पर छात्राओं ने गिद्दे से बांधा समां

जेएनएन, टांड़ा उड़मुड़ : सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल टांडा में बसंत पंचमी का त्योहार मनाया गया। इस संबंध में आयोजित कार्यक्रम को दौरान सब से पहले स्कूल डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी के नेतृत्व में मां सरस्वती की पूजा की गई। इस के बाद सभ्याचारक कार्यक्रम के दौरान छात्रों छात्राओं ने गीत, भंगड़ा तथा गिद्दे से समय बांधा। अंत में इस अवसर पर छात्रों में पतंगबाजी के मुकाबले करवाए गए। इस दौरान खास बात यह रही कि सभी विद्यार्थियों ने पीले रंग के कपड़े पहने हुए थे। हाउस वाइज पतंगबाजी मुकाबले में शिवाजी हाउस पहले स्थान पर, महाराजा रणजीत ¨सह हाउस दूसरे तथा गुरु गो¨बद ¨सह हाउस तीसरे स्थान पर रहा। इस मौके पर ¨प्रसिपल सत¨वदर कौर तथा डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी ने सभी छात्रों को बसंत पंचमी की बधाई दी।

chat bot
आपका साथी