कांग्रेस नेत्री पर जल्द हो कार्रवाई: विभिन्न संगठन

होशियारपुर के चिटू हंस जिला प्रधान भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज घंटाघर अश्विनी कुमार प्रधान ऋषि नगर सुरेंद्र भट्टी प्रधान बहादुरपुर राजा प्रधान सफाई मजदूर यूनियन हेमराज पप्पू प्रधान बलबीर कॉलोनी जितेंद्र कालिया प्रधान जगत कॉलोनी चंदन अश्विनी राय प्रधान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 07:01 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 11:26 PM (IST)
कांग्रेस नेत्री पर जल्द हो कार्रवाई: विभिन्न संगठन
कांग्रेस नेत्री पर जल्द हो कार्रवाई: विभिन्न संगठन

जेएनएन, होशियारपुर : गांव अज्जोवाल में लॉकडाउन व क‌र्फ्यू के दौरान एक कांग्रेसी नेत्री द्वारा सरकारी राशन जमा करने पर गांव में हंगामा हुआ। आरोपित कांग्रेस नेत्री पर अनुसूचित जाति के सरपंच व पंचायत सदस्यों को जातिसूचक अपशब्द बोलने के आरोप लगे। मामले की लिखती शिकायत एसएसपी व डीसी होशियारपुर व मानवाधिकार आयोग को दी गई। इसके बावजूद आरोपित नेत्री पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। दूसरी ओर कांग्रेस नेत्री के झूठे बयानों के आधार पर अनुसूचित जाति के शिकायतकर्ताओं पूर्व सरपंच, पंचायत सदस्यों व ब्लॉक समिति सदस्यों के अलावा सतीश बावा भाजपा नेता के खिलाफ झूठी एफआइआर भी दर्ज कर दी गई।

इस मामले को लेकर होशियारपुर के चिटू हंस जिला प्रधान भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज घंटाघर, अश्विनी कुमार प्रधान ऋषि नगर, सुरेंद्र भट्टी प्रधान बहादुरपुर, राजा प्रधान सफाई मजदूर यूनियन, हेमराज पप्पू प्रधान बलबीर कॉलोनी, जितेंद्र कालिया प्रधान जगत कॉलोनी, चंदन, अश्विनी राय प्रधान बजवाड़ा, तरसेम रहेला प्रधान राम कॉलोनी कैंप, राकेश रहेला प्रधान जहान खेला, सतिदर सिंह (शिदी) सरपंच अज्जोवाल, नीतू पूर्व समिति मेंबर, बब्बू अज्जोवाल, बलविदर कौर समिति मेंबर, सतनाम कौर, सर्वजीत कौर, महिदर कौर, निर्मल सिंह, जसवीर सिंह ने आरोपित नेत्री पर कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी