सरकारी स्कूल फुगलाना में मनाया हिदी दिवस

सरकारी हाई स्कूल फुगलाना में बच्चों ने कविता उच्चारण भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से हिदी दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 10:37 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 06:25 AM (IST)
सरकारी स्कूल फुगलाना में मनाया हिदी दिवस
सरकारी स्कूल फुगलाना में मनाया हिदी दिवस

जेएनएन, होशियारपुर : सरकारी हाई स्कूल फुगलाना में बच्चों ने कविता उच्चारण, भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से हिदी दिवस मनाया। इस अवसर पर हिदी अध्यापक सूरज सूरी ने कहा कि 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिदी भाषा को राज भाषा का दर्जा दिया। वर्तमान में हिदी न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्धि प्राप्त कर रही है। मौके पर स्कूल इंचार्ज आशा किरण, अध्यापिका मनदीप कौर, रविदर कौर, कमलजीत कौर, सुरजीत कौर, सुमन लता, सुखविदर कौर, नरिदर कौर, मंजू सैनी, हरविदरजीत कौर, अंजलि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी