बाबरी विध्वंस केस में कोर्ट का फैसला सराहनीय: सांपला

जेएनएन होशियारपुर होशियारपुर से पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने सभी को बधाई देते हुए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 03:15 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 03:15 PM (IST)
बाबरी विध्वंस केस में कोर्ट का फैसला सराहनीय: सांपला
बाबरी विध्वंस केस में कोर्ट का फैसला सराहनीय: सांपला

जेएनएन, होशियारपुर

होशियारपुर से पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि अयोध्या में 28 साल पहले विवादित ढांचा ढहाए जाने के आपराधिक मामले में सीबीआइ की विशेष अदालत ने 30 सितंबर को इस मामले में देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण अडवाणी सहित 32 नेताओं को बरी कर दिया। सांपला ने बताया कि इस मामले में कुल 49 लोगों पर आरोप लगे थे, जिनमें से 17 की मौत हो चुकी है।

इस मामले की अलग-अलग जिलों में सुनवाई हुई। जिसके बाद इलाहबाद हाईकोर्ट ने 1993 में सुनवाई के लिए लखनऊ में विशेष अदालत का गठन किया था। तब सीबीआइ ने अपनी संयुक्त चार्जशीट फाइल की। इस चार्जशीट में ही बाल ठाकरे, नृत्य गोपाल दास, कल्याण सिंह, चम्पत राय जैसे 49 नाम जोड़े गए परंतु अब फैसला आने के बाद उन्होंने सभी को बधाई देते हुए अपनी खुशी जाहिर की।

chat bot
आपका साथी