फाइनल में भिड़ेंगी हरमोया और शेरगढ़ की टीमें

गुरु नानक स्पो‌र्ट्स क्लब शेरगढ़ के ग्रामीण स्तरीय 15वें शेरगढ़ कप फुटबाल टूर्नामेंट अपने नाम करने के लिए पूरा दम लगा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 11:28 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 06:10 AM (IST)
फाइनल में भिड़ेंगी हरमोया और शेरगढ़ की टीमें
फाइनल में भिड़ेंगी हरमोया और शेरगढ़ की टीमें

जेएनएन, होशियारपुर : गुरु नानक स्पो‌र्ट्स क्लब शेरगढ़ के ग्रामीण स्तरीय 15वें शेरगढ़ कप फुटबाल टूर्नामेंट अपने नाम करने के लिए पूरा दम लगा रही हैं। तीसरे दिन दोनों सेमीफाइनल मैच बहुत रोमांचक हुए। इसमें हरमोया और शेरगढ़ की टीमें फाइनल में पहुंचीं। तीसरे दिन के मुख्य मेहमान पंच मलकीत सिंह थे। उन्होंने क्लब को 2100 रुपये भेंट किए।

तीसरे दिन पहला सेमीफाइनल मैच हरमोया और नौ ग्रामां की टीम के बीच हुआ। इसमें हरमोया ने नौ ग्रामा की टीम को दो एक से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। इस दौरान मुख्य मेहमान ने खिलाड़ियों से जान-पहचान की तथा आशीर्वाद दिया। दूसरा सेमीफाइनल मैच अस्लामाबाद और शेरगढ़ की टीम के हुआ। इसमें दोनों टीमें निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं कर सकीं, लेकिन टाइब्रेकर में शेरगढ़ की टीम ने 5-4 से मैच जीत फाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट प्रबंधकों ने बताया फाइनल मैच में पूर्व फुटबाल खिलाड़ी क्लब की तरफ से सम्मानित किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रधान चौधरी जीत राम, सचिव दर्शन सिंह गोगा, वरिष्ठ उपप्रधान पंडित सुदेश कुमार, उपप्रधान जोगिदर सिंह, गगनदीप सिंह मोनू,, कोषाध्यक्ष उजागर सिंह संधू और इंद्रजीत सिंह सांधरा टिकू और गगनदीप सिंह, जीएम पंजाब रोडवेज हरजिदर सिंह मिन्हास, महिदर सिंह, बलवीर सिंह, बख्शीश सिंह, राम स्वरूप घई, हरबंस राय, गुरमेल सिंह, चरणजीत सिंह सरोया, मलकीत सिंह, परमिदर सिंह, गुरमेल सिंह, राजिदर सिंह, निर्मल सिंह, नरिदर सिंह सीनियर स्पो‌र्ट्स अधिकारी, गुलजार सिंह कालकट, लखविदर सिंह प्रिसिपल, जोगा सिंह, मलकीत सिंह पंच, चरणजीत सिंह सरोया, प्रदीप डोगरा कमांडेंट, परमिदर सिंह ग्रेवाल, हरबंस सिंह एसडीओ, सुखविदर सिंह तथा अजीत सिंह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी