सिमरण सैनी बने विद्यार्थी ¨वग के प्रधान

संवाद सहयोगी, दसूहा दसूहा के जीटीबी स्कूल/कॉलेज के विद्यार्थियों की बैठक में विशेष तौर पर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Sep 2017 07:37 PM (IST) Updated:Sat, 02 Sep 2017 07:37 PM (IST)
सिमरण सैनी बने विद्यार्थी ¨वग के प्रधान
सिमरण सैनी बने विद्यार्थी ¨वग के प्रधान

संवाद सहयोगी, दसूहा

दसूहा के जीटीबी स्कूल/कॉलेज के विद्यार्थियों की बैठक में विशेष तौर पर नगर कौंसिल के उपप्रधान प्रधान एडवोकेट कर्मवीर ¨सह घुम्मण शामिल हुए। इस मौके पर सर्वसम्मति से विद्यार्थी ¨वग विकास मंच दसूहा का गठन किया गया। इसमें गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज व स्कूल का प्रधान सिमरण सैनी टेरकियाना को बनाया गया। इसके अतिरिक्त कमल घोतरा को उपप्रधान, राजन घोतरा को चेयरमैन, म¨नदर ¨सह व लवप्रीत ¨सह को सदस्य बनाया गया। इस मौके पर घुम्मण ने कहा कि नौजवानों का राजनीति में आना बढि़या समय की निशानी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही यह टीम विद्यार्थियों की समस्याओं को हल करेगी और रक्तदान कैंप व अन्य सामाजिक कार्यो में हिस्सेदारी डालेगी।

इस मौके पर कौंसलर न¨रद्रजीत ¨सह कैंथां, कंवलप्रीत ¨सह, केपी संधू, संदीप ¨सह, मन¨जदर ¨सह, कुल¨वदर ¨सह साबी बाजवा, सर्बजीत ¨सह, अनमोल सैनी, पर¨मदर भोगपुर, अंकुश, ¨प्रस सिद्धू, गुरकिरत, अनमोल तिहाडा, साही पंडोरी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी