डीएवी सीसे स्कूल को भेंट की दस हजार रुपये की राशि

संवाद सहयोगी दसूहा कर्नल कोटू फूल यूएस आर्मी और समाज सेवी सुभाष रलण की प्रेरणा से स्कूल को दस हजार भेंट किए ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 05:12 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 05:12 PM (IST)
डीएवी सीसे स्कूल को भेंट की दस हजार रुपये की राशि
डीएवी सीसे स्कूल को भेंट की दस हजार रुपये की राशि

संवाद सहयोगी, दसूहा: कर्नल कोटू फूल यूएस आर्मी और समाज सेवी सुभाष रलण की प्रेरणा से दसूहा इलाके के समाजसेवी जोगिद्र महाजन ने अपनी धर्मपत्नी स्वर्गवासी दर्शन महाजन व पुत्र स्वर्गवासी निपुण महाजन की याद में डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दसूहा को दस हजार रुपये का चेक भेंट किया। इस मौके उन्होंने कहा कि उन्होंने डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दसूहा से 1966 में हायर सेकेंडरी के पास की थी।उन्होंने कहा कि यहां पर सेशन 2021 को एजुकेशन को शुरू करने का फैसला सराहनीय है। इस मौके समूह मैनेजिग समिति ने जोगिद्र महाजन का धन्यवाद किया। मैनेजिग समिति के मैनेजर विजय कुमार बस्सी एडवोकेट ने कहा कि ऐसे दानी सज्जन की वजह से ही लड़कियां बिल्कुल फ्री पढ़ रही हैं। उन्हें वर्दी व स्टेशनरी भी फ्री दी जाती है। इस मौके पर स्वतंत्र कुमार चोपड़ा पूर्व प्रिसिपल ने जोगिद्र महाजन का धन्यवाद कर कहा कि ऐसे सितारे हमारे स्कूल की शान हैं। इस मौके ओमकार नाथ रलण सचिव मैनेजिग समिति सहित प्रिसिपल राजेश गुप्ता, नीरज वर्मा, रमेश जसवाल, अमरीक सिंह, हरजीत भाटिया, कुलदीप कुमार, गुरजिदर पाल सिंह व नीरज वर्मा आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी