गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया कोर्ट में पेश

बुल्लोवाल के गांव मानकढेरी में गोलीकांड के मामले में बिन्नी गुज्जर के बाद बुधवार को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को कोर्ट में पेश किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Feb 2020 11:53 PM (IST) Updated:Wed, 12 Feb 2020 11:53 PM (IST)
गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया कोर्ट में पेश
गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया कोर्ट में पेश

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : बुल्लोवाल के गांव मानकढेरी में गोलीकांड के मामले में बिन्नी गुज्जर के बाद बुधवार को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को कोर्ट में पेश किया। जेएमआइसी जसलीन नारंग की अदालत में पेश करने के बाद उसे दिन का रिमांड मिला है। जग्गू भगवानपुरिया पटियाला जेल में बंद था। बुल्लोवाल पुलिस के थाना प्रभारी ने मानकढेरी गोलीकांड में पूछताछ करने के मामले में अदालत से सात दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन उसे दो दिन का रिमांड मिला। अब उसे 14 फरवरी को अदालत में पेश किया जाएगा।

साल 2019 में होशियारपुर के गांव मानकढेरी में कबड्डी के प्रमोटर के घर में गोलीकांड में पुलिस थाना बुल्लोवाल ने इससे पहले कपूरथला से दो आरोपितों पारस और साहू को प्रोटेक्शन वारंट पर लिया था, जिन्होंने पूछताछ में कबूला था कि उन्होंने गैंगस्टर बिन्नी के कहने पर गोली चलाई थी। आरोपितों ने बताया था गोली केवल दहशत फैलाने के लिए ही चलानी थी। पांच फरवरी को थाना बुल्लोवाल पुलिस द्वारा पटियाला से कड़ी सुरक्षा के बीच बिन्नी गुज्जर को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने एक दिन का रिमांड लिया तो बिन्नी गुज्जर ने यह बात कबूल की थी उसने जग्गू भगवानपुरिया के कहने पर ही गोली चलवाई थी।

बिन्नी गुज्जर से पूछताछ के बाद लाया गया जग्गू

पुलिस ने इससे पहले इस मामले में बिन्नी गुज्जर को प्रोक्टेशन वारंट पर लाया था और बिन्नी ने पूछताछ के दौरान जग्गू भगवानपुरिया का नाम लिया था। इसके बाद उसे पटियाला से प्रोटेक्शन वारंट पर लाया गया। करीब पांच बजे न्यायाधीश ने कोर्ट में आते ही सबसे पहले जग्गू भगवानपुरिया के मामले को लेकर बुलाया। अदालत ने उसे दो दिन का रिमांड दिया।

chat bot
आपका साथी